भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी देशवासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा लागाएंगे. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है. इस अभियान से आम लोग से लेकर अभिनेता, खिलाड़ी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस अभियान में शामिल हो गये हैं. उन्होंने अपने घर पर तिरंगा फहराया और ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सभी देशवासियों को संदेश भी दिया है.
‘दिल में भी तिरंगा, घर में भी तिरंगा, जय हिन्द’: सचिन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर की बालकनी पर तिरंगा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सचिन ने देशवासियों के लिए संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमेशा रहा मेरे दिल में तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा’. तिरंगे को अपने बालकनी में लगाते हुए कहा, ‘दिल में भी तिरंगा, घर में भी तिरंगा, जय हिन्द.’
धोनी ने बदली प्रोफाइल फोटो
भारत सरकार की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से सभी नेता और सेलिब्रेटी जुड़ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसका हिस्सा बने हैं. सभी अपने घर पर तिरंगा लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस अभियान का असर देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने सोशल मीडिया अकांउट के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा की फोटो लगा रहा है. इसी बीच एमएस धोनी ने भी अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो को बदल दिया हैं और उसकी जगह तिरंगा लगाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बदल कर तिरंगा वाली तस्वीर लगाई. जिसमें लिखा है, ‘भाग्य है मेरा एक भारतीय हूं.’