14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट प्लान का खुलासा, 2027 वर्ल्ड कप पर बचपन के कोच का बड़ा बयान

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने सिडनी में उन सभी के मुंह पर ताला लगा दिया जो उनकी उम्र की बात करते थे. 38 साल के रोहित ने दनादन शॉट लगाए और आखिरी वनडे में नाबाद 121 रनों की बड़ी खेली. उन्होंने बता दिया कि वह अब भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार हैं. अब उनके बचपन के कोच ने कहा है कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास के बारे में सोचेंगे.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे, इस बारे में चर्चाएं तभी रुकेंगी, जब वह खुद ही वनडे टीम से संन्यास की घोषणा कर देंगे. हालांकि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वह वनडे टीम छोड़ना चाहते हैं, लेकिन टी20 और टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया है. 38 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो धमाका किया, वह देखने लायक था. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के आगे उसी के मैदान पर रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि अब भी वह टीम के सबसे दमदार बल्लेबाजों में से एक हैं. Rohit Sharma retirement plans revealed childhood coach big statement on 2027 World Cup

मैच जीतकर ही मैदान से वापस लौटे रोहित

ओपनिंग करने मैदान पर आए रोहित ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम को 11 से ज्यादा ओवर पहले जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में रोहित का घटा हुआ वजन और फिट शरीर भी काफी चर्चा में रही. मैदान पर रोहित एकदम यंग और चुस्त दिख रहे थे. फील्डिंग के दौरान भी उनकी तेजी और लचीलापन देखने लायक था. इन सब के बाद उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने संन्यास की किसी भी अफवाह पर विराम लगा दिया और उन्हें 2027 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट बताया.

रोहित के कोच को भरोसा, खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में रोहित की सफलता के बाद पीटीआई से बात करते हुए, लाड ने बताया कि कैसे रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी बात कहने दी, जबकि कई लोगों ने 2027 विश्व कप से पहले उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को लेने की वकालत की थी. उन्होंने कहा, ‘यह एक विशेष क्षण है. ऐसी बातें थीं कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, उसे क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, लेकिन उसने पिछले दो मैचों में दो अच्छी पारियां खेलीं. पहले 75 गेंद पर 73 रन और अब 120 गेंद पर 121* रन, और दिखाया है कि वह अभी भी एक टॉप खिलाड़ी है जो देश के लिए योगदान देगा.’

रोहित का आत्मविश्वास एक रहस्य

रोहित ने खुद में जो सकारात्मक बदलाव किए, उसपर बात करते हुए लाड ने कहा कि यह मानसिकता और आत्मविश्वास की बात थी, क्योंकि उन्हें पता था कि उनके पास टीम को देने के लिए और भी बहुत कुछ है. कोच के अनुसार, यही वजह है कि उन्होंने अभी तक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है और उन्होंने यह भी पुष्टि की कि रोहित दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप के बाद ही संन्यास के बारे में सोचेंगे. लाड ने कहा, ‘एकमात्र राज उनका आत्मविश्वास है. इसीलिए उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. वह 2027 विश्व कप खेलना चाहते हैं और उसके बाद ही संन्यास लेंगे और वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर देखेगा रोहित का जलवा

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. आखिरी वनडे में शतक जड़ने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया. पहले वनडे में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे और तीसरे वनडे में जोश हेजलवुड की नई गेंद पर रोहित ने शानदार गेंदबाजी का डटकर सामना किया और अपने पसंदीदा शॉट खेलकर फैंस को रोमांचित कर दिया. अब वह भारत लौटेंगे और इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली वनडे सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे. 30 नवंबर को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत अपना पहला वनडे खेलेगा.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया को बड़ा झटका, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए टीम से बाहर, जानें कब होगी वापसी

Video: विराट कोहली के ‘नो’ पर घबराए रवि शास्त्री, रिटायरमेंट के सवाल से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel