भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम अब टी20 आई क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक छक्के हैं. आक्रामक बल्लेबाज ने शुक्रवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा ने मैच में 20 गेंदों में से नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे मेन इन ब्लू को 91 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली. यह मैच बारिश के कारण केवल आठ-आठ ओवरों का खेला गया.
रोहित शर्मा पहुंचे नंबर एक पर
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी 46 रनों की पारी में चार चौके और चार छक्के लगाये. शुक्रवार को चार छक्के लगाने के बाद रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में अब 176 छक्के हो गये हैं. रोहित ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 172 छक्के हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल 124 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर है.
रोहित ने टी20 में बनाये हैं 3677 रन
टी20 आई में छक्कों की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम 120 छक्के हैं और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच ने अब तक 119 छक्के लगाये हैं. रोहित ने टी20 आई में 138 मैचों के 130 पारियों में 32.53 की औसत से चार शतक और 28 अर्धशतक के साथ 3,677 रन बनाये हैं. इन 3,677 रनों में से 1,056 रन छक्कों की मदद से आये हैं. यानी रोहित के 28.71 फीसदी रन गेंद को आसमान में भेजकर बनाये गये हैं.
अक्षर पटेल ने झटके दो विकेट
मैच की बात करें तो बारिश के कारण इसे आठ ओवर प्रति साइड कर दिया गया था. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आठ ओवरों में 90/5 रन बनाये. आरोन फिंच (15 गेंदों में 31) और मैथ्यू वेड (20 रन पर 43*) की नॉक ने ऑस्ट्रेलिया को बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण कुल पोस्ट करने में मदद की. अक्षर पटेल भारतीय गेंदबाजों की पसंद थे, जिन्होंने दो ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट चटकाये. जसप्रीत बुमराह ने भी दो ओवर में एक विकेट लिया.
दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर जीताया मैच
91 रनों का पीछा करते हुए, टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की, केवल 2.5 ओवर में 39 रन के टीम के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा. उन्होंने 5 गेंद पर 10 रन बनाये. स्पिनर एडम जम्पा ने विराट कोहली (6 गेंदों पर 11 रन) और सूर्यकुमार यादव (गोल्डन डक) को फंसाया. लेकिन यह सलामी बल्लेबाज रोहित (20 गेंदों में 46*) थे, जिन्होंने एक छोर को स्थिर रखा और उनके साथी दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों में छक्का और चौका लगाकर मैच को समाप्त किया.