Rohit Sharma बहा रहे हैं मैदान पर पसीना, दक्षिण अफ्रीका को रौंदने की है तैयारी

Rohit Sharma
Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्हें मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर देखा गया. इसी मैदान पर मुंबई की टीम हिमाचल प्रदेश के साथ अपना रणजी ट्रॉफी मैच खेल रही है. रोहित को मुंबई के खिलाड़ियों के साथ देखा गया.
Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर वापसी की तैयारी में जुट गए हैं. टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान अब केवल 50 ओवर के प्रारूप में ही खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में रोहित और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर खेलते दिखेंगे. इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए रोहित ने मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के घरेलू मैदान पर घरेलू साथियों के साथ नेट सेशन में हिस्सा लिया. रोहित को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर देखा गया, जहां घरेलू टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपना चौथा रणजी मैच खेल रही है. Rohit Sharma is sweating it out on ground preparing to crush South Africa
नहीं की बैटिंग, रोहित ने लगाई केवल दौड़
सलामी बल्लेबाज को अपने पूर्व साथी और अब गेंदबाजी कोच धवल कुलकर्णी के साथ देखा गया, जो मैच के दौरान नेट्स पर रिजर्व गेंदबाजों को ट्रेनिंग दे रहे थे. हल्की एथलेटिक जर्सी और शॉर्ट्स पहने हुए रोहित केवल युवा मुंबई के खिलाड़ियों के साथ बातचीत के लिए ही मौजूद थे और उन्होंने हाथ में बल्ला लेकर किसी भी तरह का नेट सत्र करने के बजाय केवल कुछ दौड़ लगाई. रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद, ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए. अब रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दम दिखने की तैयारी में हैं.
ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे रोहित
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में तीन पारियों में 202 रन बनाए. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की सीरीज की एकमात्र जीत में विराट कोहली के साथ उन्होंने यादगार साझेदारी की और अपना 33वां वनडे शतक जड़ा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर को रांची में शुरू होगी. फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए उतावले होंगे. रोहित और कोहली ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों इस योजनाओं में शामिल हैं या नहीं.
इस साल रोहित ने रणजी भी खेला
इस बीच, बीकेसी ग्राउंड पर, मुशीर खान ने मुंबई के लिए शानदार शतक जड़ा. आयुष म्हात्रे शून्य पर आउट हो गए, जबकि अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई का स्कोर 289/5 था, जिसमें मुशीर ने शानदार प्रदर्शन किया और सिद्धेश लाड के साथ मिलकर एक मजबूत साझेदारी की. दोनों ने ही शतक जड़ा. रोहित ने आखिरी बार इसी मैदान पर मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेला था, और इसी साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेलने के लिए लौटे थे. हालांकि, वह उस मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में टिम डेविड को पछाड़कर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया एशेज में… AUS vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले मार्क वुड का बड़ा बयान, इंग्लैंड की पूरी तैयारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




