Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी समय से मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में उठाते ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जबकि इसी साल आईपीएल सीजन के बीच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के खेलने की पूरी संभावना है. इस बीच रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाने वाले हैं. पहले, यह खबर थी कि वह 30-31 अगस्त को बेंगलुरु में होंगे, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अब नई तारीख 13 सितंबर है. Rohit Sharma have to pass Bronco test
रोहित शर्मा 13 सितंबर को COE का दौरा करेंगे
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इडिया को बताया, ‘हां, रोहित फिटनेस टेस्ट के लिए 13 सितंबर से बीसीसीआई के सीओई में होंगे. वह दो-तीन दिन यहीं रहेंगे और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इसी केंद्र में अभ्यास भी करेंगे. सीओई 11-15 सितंबर तक अपने मुख्य मैदान (ए) पर दलीप ट्रॉफी का फाइनल भी आयोजित करेगा, इसलिए रोहित फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और इसी केंद्र के एक अलग मैदान पर ट्रेनिंग करेंगे.’
🇮🇳🫡 pic.twitter.com/edOMxh92HA
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 15, 2025
ब्रोंको टेस्ट से भी गुजरेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा न सिर्फ यो-यो टेस्ट से गुजरेंगे, बल्कि ब्रोंको टेस्ट भी पास करना होगा. इसके अलावा, ऐसी भी अटकलें हैं कि रोहित के साथ विराट कोहली भी भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अगले महीने कानपुर में शुरू होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं. इसके बाद, दोनों 19 अक्टूबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल की थी. पिछले कुछ समय से रोहित और विराट की 2027 विश्व कप के लिए उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं.
विराट कोहली ने लॉड्स में की थी ट्रेनिंग
रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विराट कोहली ने अपने इंग्लैंड प्रवास के दौरान कुछ समय लॉर्ड्स के इनडोर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली थी. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वह फैंस के साथ तस्वीरें खिचाते दिखे थे. कोहली ने अलग-अलग थ्रो डाउन के साथ बल्लेबाजी की और करीब 2 घंटे तक जमकर अभ्यास किया. फिटनेस के मामले में अब भी कोहली की कोई सानी नहीं है. वह युवाओं के लिए फिटनेस के मानक के रूप में आज भी स्थापित हैं.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला कर दी छक्के-चौकों की बरसात, बना डाले इतने रन
IND vs PAK Rivalry पार्ट 2: इशारे का घमंड और अगली गेंद पर बिखरे स्टंप्स
17 साल, भज्जी-श्रीसंत का ‘थप्पड़ कांड’ अब वीडियो आया सामने, देखें

