टीम इंडिया ने रविवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 रनों से हराया. इस प्रकार भारत ने टी-20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया. इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज भी भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था. आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और विपक्षी को 17 रनों से हरा दिया.
भारत ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
इस जीत के साथ ही भारत रोहित शर्मा की कप्तानी मे आईसीसी टी-20 रैकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा. भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सूर्यकुमार यादव (65 रन) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35 रन) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 91 रन की साझेदारी की.
दीपक चाहर चोटिल
इस बड़ी साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के जवाब में निकोलस पूरन की 61 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों में दीपक चाहर ने सिर्फ 11 गेंद ही फेंकी जिसमें दो विकेट हासिल किये, इसके बाद वह चोटिल हो गये.
वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन
हर्षल पटेल ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन चटकाए. शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किये. वेंकटेश अय्यर ने न केवल बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया, बल्कि गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद की पारी में सात छक्के जड़े और एक चौका के साथ 65 रन बनाए.
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप 5 टीमें
टीम - मैच - प्वाइंट - रेटिंग
भारत - 39 - 10,484 - 269
इंग्लैंड - 39 - 10,474 - 269
पाकिस्तान - 46 - 12,225 - 266
न्यूजीलैंड - 38 - 9,707 - 255
दक्षिण अफ्रीका - 35 - 8,858 - 253