21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड, सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे

रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज मेंं रोहित शर्मा के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. सचिन का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. विराट कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड पर भी रोहित की नजर होगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत कल रविवार को होने वाली है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने और सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ने का मौका है. भारतीय खेमें में से चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बनायेंगे रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा ने अब तक 244 छक्के लगाये हैं. रोहित को एकदिवसीय इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बनने के लिए छह और छक्कों की आवश्यकता है. उन्होंने इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था, जिन्होंने 229 छक्के लगाये हैं. कुल मिलाकर, रोहित शर्मा, शाहीद अफरीदी (351), क्रिस गेल (331) और सनथ जयसूर्या (270) के बाद उपलब्धि के बावजूद सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर रहेंगे.

Also Read: ICC T20 Rankings: रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर, केएल राहुल का विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन
सचिन को पछाड़ सकते हैं रोहित

अनुभवी सलामी बल्लेबाज के पास पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का भी मौका होगा. उनका वर्तमान टैली 1523 रन है और सचिन से 51 रन पीछे है, जो वर्तमान में टेबल टॉपर विराट कोहली (38 पारियों में 2235 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

अजहरुद्दीन का टूट सकता है रिकॉर्ड 

रोहित भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में भारत के छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन को पछाड़ने से 179 रन कम हैं. 220 पारियों में, रोहित ने 9205 रन बनाए हैं, और सचिन तेंदुलकर (18426 रन), कोहली (12285 रन), सौरव गांगुली (11221 रन), द्रविड़ (10768 रन), धोनी (10599 रन) और अजहरुद्दीन (9378 रन) सातवें स्थान पर हैं.

Also Read: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, वेस्टइंडीज सीरीज में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी,भुवी-अश्विन हो सकते हैं बाहर
चोट के बाद रोहित ने की वापसी

रोहित, जिन्हें बीसीसीआई द्वारा नवंबर में भारत के नये सफेद गेंद वाले नेता के रूप में नामित किया गया था, जनवरी में कप्तान के रूप में अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज से चूक गये थे. जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू प्रतियोगिता के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे थे. वहीं इसी वजह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी नहीं किया था. जहां केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें