28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rishabh Pant के लिए ‘देवदूत’ बनकर पहुंचे हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर, ऐसे बचायी जान

हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में उनकी लग्जरी कार में आग लगने के बाद उससे बाहर निकालने में मदद की थी.

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी है. हालांकि स्थिति में काफी सुधार हो रही है. पैर में फ्रैक्चर की खबर आ रही है. ऋषभ पंत अगर दुर्घटना में आज सुरक्षित हैं, तो हरियाणा राज्य परिवहन निगम के चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत की वजह से. दोनों स्टार क्रिकेटर के लिए देवदूत बनकर पहुंचे थे.

पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को किया गया सम्मानित

हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में उनकी लग्जरी कार में आग लगने के बाद उससे बाहर निकालने में मदद की थी. सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार भी दोनों को सम्मानित कर सकती है.

चालक सुशील कुमार ने बताया, कैसे हुआ पंत का एक्सीडेंट

सुशील कुमार ने कार को सड़क के डिवाइडर से टकराते हुए देखा, जिसके बाद वह अपने कंडक्टर के साथ रुके और मदद के लिए दौड़े. भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली.

मां को सरप्राइज देने के लिए रूड़की जा रहे थे पंत

पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रूड़की जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5.30 बजे हुई.

पंत को आ गयी थी झपकी

हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उन्हें जलती हुई कार से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई. पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें