38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच ऋषभ पंत को मिली बड़ी सौगात, उत्तराखंड सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

India tour of South Africa, 2021-22 टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और उतने ही मैच की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. इधर अफ्रीकी दौरे के बीच ऋषभ पंत को बड़ी सौगात मिली है.

उन्हें उत्तराखंड सरकार ने बड़ी सौगात दे दी है. ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

Also Read: क्या है ऋषभ पंत की सबसे बड़ी कमजोरी, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की. 24 साल के पंत का जन्म राज्य के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में हुआ था. पंत ने ट्वीट किया, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेलों और जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका देने के लिए पुष्कर धामी को धन्यवाद. इस संदेश को फैलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और खुशी है कि आप फिट भारत के लिए ये कदम उठा रहे हैं.

धामी ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

Also Read: IPL 2022 Retention: रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी, धोनी और विराट कोहली को पछाड़ा

धामी को वीडियो में पंत के साथ बातचीत करते और उनका हालचाल पूछते दिखाया गया है. साथ ही उन्होंने पंत को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया. इस क्रिकेटर ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह खेल और फिटनेस के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें