19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन का जलवा बरकरार, रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में बरकरार

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुस्चगने का जलवा कायम है. लाबुस्चगने 935 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ 6ठे और विराट कोहली 7वें स्थान पर बने हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 9वें स्थान पर बने हुए हैं.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में दिग्गत भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का जलवा बकरार है. गेंदबाजी रैंकिंग में आर अश्विन 839 अंकों के साथ नंबर दो पर बरकरार हैं. तो ऑलराउंडरों की सूची में भी 330 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. विराट 767 अंकों के साथ 7वें और रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ 6ठे स्थान पर बने हुए हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में मार्नस लाबुस्चगने टॉप पर

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुस्चगने का जलवा कायम है. लाबुस्चगने 935 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ 6ठे और विराट कोहली 7वें स्थान पर बने हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 9वें स्थान पर बने हुए हैं.

Also Read: India vs Sri Lanka: रविचंद्रन अश्विन मोहाली टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बुमराह ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल दो भारतीय

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं. आर अश्विन 839 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, तो जसप्रीत बुमराह 10वें नंबर पर बने हुए हैं. मोहम्मद शमी 17वें नंबर पर बने हुए हैं. रविंद्र जडेजा 20वें नंबर पर बने हुए हैं, इशांत शर्मा को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और 21वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ी उछाल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने लगायी है जो मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से तीन पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर काबिज हो गये. रबाडा ने दो मैचों की शृंखला के दौरान 10 विकेट झटके थे.

ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा और अश्विन का जलवा कायम

टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का जलवा बरकरार है. अश्विन जहां 330 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, तो रविंद्र जडेजा 326 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 382 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल 195 अंकों के साथ 12 नंबर पर बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें