19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBL में मिली अश्विन को एंट्री, इस टीम के साथ खेलते आएंगे नजर, इस लीग के पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे

Ravichandran Ashwin Will Play in BBL: अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से जुड़ेंगे. आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वे विदेशी लीग में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय क्रिकेटर होंगे.

Ravichandran Ashwin Will Play in BBL: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (BBL) में जलवा बिखेरते नजर आएंगे. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल (IPL) को अलविदा कहने वाले अश्विन ने सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के साथ खेलने पर सहमति दे दी है. यह पहली बार होगा जब कोई बड़ा भारतीय क्रिकेटर बीबीएल का हिस्सा बनेगा.

अश्विन का नया सफर शुरू

रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग (BBL) के अगले सीजन में सिडनी थंडर की टीम से जुड़ने जा रहे हैं. इस तरह वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और IPL को अलविदा कह चुके 39 साल के अश्विन ने थंडर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी इस सप्ताह के अंत तक इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

BBL में खेलने का मौका मिला

अश्विन ने पिछले महीने आईपीएल से संन्यास लिया, जिससे अब उनके सामने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का रास्ता खुल गया. BCCI के नियमों के अनुसार, सक्रिय भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते, जब तक कि वे राष्ट्रीय टीम या IPL टीम से जुड़े हों. चूंकि अश्विन अब पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं, इसलिए उनके लिए BBL में शामिल होना संभव हो सका.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विशेष पहल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने इस महीने अश्विन से सीधे संपर्क कर BBL में उनकी भागीदारी की संभावना पर चर्चा की थी. खास बात यह है कि अश्विन ने बीबीएल विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, इसलिए उन्हें खेलने के लिए विशेष अनुमति दी जाएगी. यह कदम बताता है कि फ्रेंचाइजr और बोर्ड दोनों ही अश्विन को शामिल करने के लिए कितने उत्सुक हैं.

अश्विन का शानदार करियर

अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 537 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही वे देश के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हुए. वहीं IPL में उन्होंने 221 मैच खेलकर 187 विकेट हासिल किए. उनका अनुभव सिडनी थंडर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है. इसके अलावा अश्विन ILT20 नीलामी में भी शामिल हुए हैं और उम्मीद है कि चार जनवरी को लीग खत्म होने के बाद वे BBL में अपनी नई पारी शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें-

हम भाग्यशाली हैं कि… सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के जन्मदिन पर लिखा भावुक संदेश

IND vs BAN: बल्ले या गेंद किसका साथ देगी पिच, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! जानें पूरी डिटेल

Asia Cup 2025: ये नौटंकी के लिए उनको… प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर भड़के सुनील गावस्कर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel