13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर में वह… पर्थ टेस्ट में ट्रेविस हेड का शतक, अश्विन ने दिया बड़ा बयान, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Ravichandran Ashwin Statement on Travis Head: पर्थ में खेले गये एशेज टेस्ट में ट्रेविस हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन ठोककर मैच का रुख पलट दिया. अश्विन ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का लीडर बताया. स्टार्क के दस विकेट और हेड की तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने 205 रन का लक्ष्य 28.2 ओवर में हासिल कर लिया.

Ravichandran Ashwin Statement on Travis Head: पर्थ में खेले गये पहले एशेज (Ashes) टेस्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ट्रेविस हेड (Travis Head) आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. नवंबर का महीना और हेड की धमाकेदार पारियां अब मानो क्रिकेट का हिस्सा बन गई हैं. इस मैच में उन्होंने 69 गेंदों पर शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को 205 रन के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया. भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी उनकी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की है. अश्विन का मानना है कि हेड में वह क्वालिटी है जो भविष्य में उन्हें फ्रेंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी तक ले जा सकती है.

अश्विन ने की ट्रेविस हेड की जमकर तारीफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेविस हेड के तूफानी खेल की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब हेड फॉर्म में होते हैं तो मैच को एकदम पलट देते हैं. अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत का शुभचिंतक होने के नाते वह यही चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें जल्दी कप्तान न बनाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वह न जाने क्या क्या हासिल कर लेंगे. अश्विन के मुताबिक हेड में नेतृत्व की पूरी क्षमता है और वह टीम को प्रेरित करने वाले बल्लेबाज हैं.

नवंबर और ट्रेविस हेड का खास रिश्ता

अश्विन ने हेड की खासियत बताते हुए कहा कि नवंबर के महीने में वह बिल्कुल अलग स्तर का क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने कहा कि पर्थ टेस्ट में हेड ने कुछ ऐसे शॉट खेले जिन्हें देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गये. एक शॉट में तो वह क्रीज से इतनी दूर हटकर खेले कि उनका फ्रंट फुट गेंद से लगभग एक किलोमीटर दूर दिख रहा था. इसके बावजूद उन्होंने शानदार स्ट्रोक लगाये और इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को झकझोर कर रख दिया.

पर्थ टेस्ट में रोमांचक उतार चढ़ाव

मैच की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से हुई. बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन टीम तेजी से 39 पर तीन विकेट गंवा बैठी. जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गये. हॅरी ब्रूक और ओली पोप ने थोड़ी स्थिरता दी, लेकिन इंग्लैंड की पारी 172 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही. जоф्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स की घातक गेंदबाजी के सामने उनकी टीम 132 पर ढेर हो गई और इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिल गई.

इंग्लैंड ने किया खराब प्रदर्शन

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. एक समय टीम 104 पर सात विकेट खो चुकी थी. ब्राइडन कार्स और गस एटकिन्सन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को 200 से ऊपर की लीड दिलाई. स्टार्क, बोलैंड और डॉगेट ने मिलकर इंग्लैंड को 164 पर रोक दिया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा.

ट्रेविस हेड की तूफानी पारी

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया. उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों में 123 रन बनाये जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल थे. मार्नस लाबुशेन ने भी 51 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर मैच को 28.2 ओवर में ही खत्म कर दिया. स्टार्क को दस विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1 0 की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर अपडेट

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की संगीत नाइट में धमाल, डांस वीडियो वायरल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel