36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरणों में होगा, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बीसीसीआई ने लिया फैसला

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को दो चरणों में आयोजित करने का फैसला किया है. पहले चरण में सभी लीग मैच होंगे. जबकि दूसरे चरण में नॉकआउट मैच होंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऐसा किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में सभी लीग मैच खेले जायेंगे और नॉक आउट दूसरे चरण में आयोजित किये जायेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पहले ही ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरणों में हो सकता है. अब बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

बीसीसीआई ने किया ऐलान

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड ने इस सीजन में दो चरणों में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है. पहले चरण में हम लीग चरण के सभी मैचों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं. जबकि रणजी ट्रॉफी नॉकआउट जून में होंगे. मेरी टीम किसी भी तरह की कमी को कम करने के लिए मिलकर काम कर रही है. महामारी के कारण स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए ऐसा किया गया है.

Also Read: 87 साल में पहली बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी, BCCI की नजर विजय हजारे टूर्नामेंट के आयोजन पर
जय शाह ने कही यह बात

जय शाह ने कहा कि रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता है, जो भारतीय क्रिकेट को हर साल एक उल्लेखनीय प्रतिभा पूल प्रदान करती रही है. यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि हम इस प्रमुख आयोजन के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. इससे पहले, टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है और प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

शास्त्री ने ट्वीट कर जतायी थी नाराजगी

शास्त्री ने ट्वीट किया कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है. जिस क्षण आप इसे नजरअंदाज करना शुरू करेंगे, हमारा क्रिकेट स्पिनलेस हो जायेगा. चार जनवरी को बीसीसीआई ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था. रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी इस साल जनवरी में शुरू होने वाले थे.

Also Read: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल के निधन पर बीसीसीआई समेत इन खिलाड़ियों ने जताया दुख
पिछले साल नहीं हुआ था रणजी ट्रॉफी का आयोजन

पिछले सीजन में भी कोरोनावायरस महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी आयोजित नहीं की गयी थी. इस सीजन में भी दुविधा की स्थिति थी, ऐसे में ही रवि शास्त्री का बयान आया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मार्च के अंत में शुरू होगा और टूर्नामेंट मई में खत्म हो जायेगा. रणजी ट्रॉफी और आईपीएल का शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें