10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy Pre Quarter Final: कुशाग्र का दोहरा शतक, नगालैंड के खिलाफ झारखंड का विशाल स्कोर

कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) नगालैंड की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए 269 गेंद में 37 चौकों और दो छक्कों की मदद से 266 रन की पारी खेली.

झारखंड ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को ईडन गार्डन्स में नगालैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल (Jharkhand vs Nagaland, Pre Quarter-Final) मुकाबले के दूसरे दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 769 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

कुशाल ने जमाया दोहरा शतक

सत्रह साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) नगालैंड की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए 269 गेंद में 37 चौकों और दो छक्कों की मदद से 266 रन की पारी खेली.

Also Read: Vishnu Solanki: बेटी को खोने के बाद अब सिर से उठा पिता का साया, फिर भी रणजी ट्रॉफी में जमाया शतक

कुशाग्र के करियर का पहला प्रथम श्रेणी शतक

झारखंड की टीम ने खेल के दूसरे दिन पांच विकेट पर 402 रन जबकि कुशाग्र 112 रन से आगे खेलने उतरे थे. यह कुशाग्र के करियर का पहला प्रथम श्रेणी शतक है. दक्षिण अफ्रीका के 2020 दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे कुशाग्र ने इम्लिवाती लेम्तुर पर चौके के साथ 213 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया.

शाहबाज नदीम ने भी जमाया शतक

बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने भी 223 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की बदौलत करियर की सर्वश्रेष्ठ 123 रन की पारी खेली. कुशाग्र और नदीम ने सातवें विकेट के लिए 166 रन जोड़े. इससे पहले कल के नाबाद बल्लेबाज अनुकूल रॉय 59 रन बनाकर आउट हुए. ख्रिवित्सो केन्से ने कुशाग्र और सुशांत मिश्रा (00) को चार गेंद के भीतर आउट करके नगालैंड को कुछ राहत दिलाई. कुशाग्र के आउट होने के बाद नदीम ने 11वें नंबर के खिलाड़ी राहुल शुक्ला (नाबाद 29) के साथ मिलकर अपना दूसरा शतक पूरा किया. नगालैंड की ओर से लेम्तुर और केन्से की स्पिन जोड़ी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

दूसरे दिन की खेल समाप्त के समय शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला की जोड़ी मैदान पर मौजूद

दूसरे दिन की खेल की समाप्ति के समय झारखंड की टीम 177 ओवर में 9 विकेट पर 769 रन बना लिया है. जबकि क्रीज पर शाहबाज नदीम 223 गेंदों का सामना कर 123 रन और राहुल शुक्ला 29 रन बनाकर जमे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें