35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ranji Trophy: जाधव और पवन के शतकों से महाराष्ट्र की झारखंड पर बढ़त

पुणे में झारखंड के पहली पारी में 403 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने केदार जाधव और पवन के शतक के बदौलत 543 रन बनाकर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की. झारखंड के गेंदबाद महाराष्ट्र के खिलाफ रविवार को असहाय दिखे.

पुणे में झारखंड के पहली पारी में 403 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने केदार जाधव (182 रन), पवन शाह (136 रन) और अंकित बावने (नाबाद 114 रन) के शतकों की बदौलत 543 रन बनाकर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की. झारखंड के गेंदबाद महाराष्ट्र के खिलाफ रविवार को असहाय दिखे. खासकर जाधव ने तेजी से रन बनाये. उन्होंने 84.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी पारी के दौरान 21 चौके और पांच छक्के जड़े. झारखंड की ओर से नदीम, विराट, आरोन और आशीष को एक-एक विकेट मिला.

हरियाणा ने गत चैंपियन सौराष्ट्र को हराया

हरियाणा ने रविवार को गत चैंपियन सौराष्ट्र को उसकी ही मांद में चार विकेट से शिकस्त दी. सौराष्ट्र ने तीसरे दिन छह विकेट पर 148 रन से आगे खेलते हुए कप्तान जयदेव उनादकट (23) और पार्थ भुत (47) की मदद से दूसरी पारी 220 रन पर समाप्त की और हरियाणा को 166 रन का लक्ष्य दिया. हरियाणा को अंतिम सत्र में जीत दर्ज करने से पहले कुछ तनावपूर्ण पलों से गुजरना पड़ा.

बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश का संघर्ष जारी

ग्रुप बी के कानपुर में खेले जा रहे मैच में नितीश राणा ने नाबाद 47 रन बना कर बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की उम्मीदों को बनाये रखा. समर्थ सिंह (54) और आर्यन जुयाल (42) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. राणा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिससे उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बना कर 50 रन की बढ़त हासिल कर ली है. उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 60 रन पर आउट हो गयी थी, जिसके जवाब में बंगाल ने 188 रन बनाये थे.

छत्तीसगढ़ ने बिहार पर कसा शिकंजा

पटना में छत्तीसगढ़ ने बिहार पर अपना शिकंजा मजबूत कस लिया है. बिहार के 108 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी दो विकेट पर 329 रन बना कर समाप्त घोषित की. उसकी तरफ से ऋषभ तिवारी (138) और आशुतोष सिंह (नाबाद 134) ने शतक जमाये. बिहार ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 154 रन बनाये हैं. दूसरी पारी में बाबुल ने 52 रन और सरमन ने 60 रन की पारी खेली. उसकी टीम अभी छत्तीसगढ़ से 77 रन पीछे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें