13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raise The Bat : बेन स्ट्रोक की जर्सी पर छपा है इस भारतीय मूल के डॉक्टर का नाम, ये है कारण…

Raise The Bat compaign england cricket team honours four indian origin doctors for work during covid 19 : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कोरोना काल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक अनूठा प्रयोग किया गया है. इस मैच में उन डॉक्टर्स को सम्मान दिया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में इस महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई है. इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसे चुनिंदा डॉक्टर्स के नाम की जर्सी पहनकर मैच खेल रहे हैं. इस कैंपेन को ‘Raise The Bat’ अभियान का नाम दिया गया है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कोरोना काल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक अनूठा प्रयोग किया गया है. इस मैच में उन डॉक्टर्स को सम्मान दिया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में इस महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई है. इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसे चुनिंदा डॉक्टर्स के नाम की जर्सी पहनकर मैच खेल रहे हैं. इस कैंपेन को ‘Raise The Bat’ अभियान का नाम दिया गया है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक जिस डॉक्टर के नाम की जर्सी पहन रहे हैं, वे भारतीय मूल के हैं और डरहम में डार्लिंगटन में स्थित नेशनल हेल्थ सर्विस के क्रिटिकल केयर यूनिट में काम कर रहे हैं. 35 साल के डॉक्टर विकास ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रेरणा देने वाला है. यह समय हमारे लिए बहुत ही कठिन है. नेशनल हेल्थ सर्विस के स्टॉफ कोरोना काल में काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने काफी त्याग भी किया है. इस पहल से उनके काम को पहचान मिलेगी भारत में मेरे डॉक्टर मित्र जो काम कर रहे हैं, उन्हें भी पहचान मिलेगी.

डॉ विकास कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया है. उसके बाद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से उन्होंने पोस्टग्रेजुएट किया है. वे वर्ष 2019 में अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ इंग्लैंड चले आये थे. विकास कुमार ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. मैं क्रिकेट का फैन हूं और मेडिकल कॉलेज के लिए क्रिकेट खेला भी है. लेकिन हमारे घर में कई डॉक्टर हैं इसलिए मैंने भी अपने भाई की तरह डॉक्टर बनने का सोचा.

बेन स्ट्रोक ने अपने मैसेज में डॉक्टर विकास को कहा कि आपको बहुत बधाई. इस महामारी के दौर में आपने जिस तरह से काम किया वह प्रशंसनीय है. मैं उम्मीद करता हूं कि क्रिकेट में आपकी वापसी सुखद हो. इस सीरीज में तीन अन्य भारतीय मूल के डॉक्टर का नाम भी टी-शर्ट पर छपा है, जिनके नाम हैं- डॉ जमस्प दस्तूर, हरिकृष्ण शाह और कृष्ण अगाड़ा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel