23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा गांगुली-पुजारा का ये बड़ा रिकॉर्ड

Prithvi Shaw Double Century: इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. शॉ ने 153 गेंदो पर 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 244 रन की पारी खेली.

Prithvi Shaw Double Century Records: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को नॉर्थम्प्टन काउंटी ग्राउंड में समरसेट के खिलाफ वन-डे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए दोहरा शतक लगाया. 23 साल के पृथ्वी शॉ ने 81 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर आखिरकार 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेली. शॉ ने 28 चौके और 11 छक्के जमाए. इस बेहतरीन दोहरे शतक के साथ पृथ्वी शॉ ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. शॉ ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने ओली रॉबिन्सन के 206 (2022 में केंट के लिए) को पीछे छोड़ दिया. साथ ही शॉ लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

करियर का दूसरा दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ अब तक लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. मुंबई के बल्लेबाज ने अपना पहला दोहरा शतक 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ बनाया था. तब मुंबई के लिए शॉ ने नाबाद 227 रन बनाए थे. वह टूर्नामेंट में उस समय का टॉप स्कोर था. शॉ लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले नंबर पर काबिज हैं. रोहित शर्मा लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 3 बार दोहरा शतक बनाया गया है. इस तरह रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं.

तोड़े गांगुली-पुजारा के रिकॉर्ड

इस पारी के साथ शॉ ने कई लिस्ट ए रिकॉर्ड तोड़े. शॉ ने वनडे कप में किसी भारतीय द्वारा बनाए सर्वोच्च स्कोर का चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शॉ वन-डे कप में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. साथ ही शॉ ने इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च लिस्ट ए स्कोर के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. गांगुली ने 1999 में इंग्लैंड की जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ मैच में 183 रन की पारी खेली थी. बता दें कि शॉ ने 56 लिस्ट ए मैचों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 2800 से अधिक रन बनाए हैं. 

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

पृथ्वी शॉ की शानदार पारी की बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर ने समरसेट के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 415 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इस तरह समरसेट के सामने जीत के लिए 416 रनों का लक्ष्य है. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए पृथ्वी शॉ के अलावा सैम व्हॉइटमैन ने 51 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. समरसेट के लिए जे ब्रूक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि डैनी लंब ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा शोएब बशीर और जॉर्ज थॉमस को 1-1 कामयाबी मिली.

टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

पृथ्वी शॉ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट से अपना सफर शुरू किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब उन्होंने शानदार शतक से अपना डेब्यू किया तो दुनिया को लगने लगा कि टीम इंडिया को सहवाग जैसा ओपनर मिल गया है. लेकिन धीरे-धीरे उनके करियर का ग्राफ गिरता गया. फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी उनके मौके मिले लेकिन उसका भी वह फायदा नहीं उठा सके. शॉ ने भारत के लिए दिसंबर 2020 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वहीं जुलाई 2021 के बाद से उन्हें वनडे व टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में चुना गया था पर प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली.

ऐसा रहा है पृथ्वी शॉ का करियर

पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर में 42.37 की एवरेज से 339 रन बना चुके हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 31.50 की एवरेज से 189 रन बनाए. आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन पृथ्वी शॉ के लिए कुछ खास नहीं रहा था. इसके बाद सपना गिल विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Also Read: World Cup 2023 Tickets: इस दिन से मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट, जानिए कब और कैसे करें बुकिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें