19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PCB की नयी कमिटी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, कहा- केवल खेल पर ध्यान दें तो बेहतर होगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड से करारी हार के बाद रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटा दिया गया. शाहिद अफरीदी को राष्ट्रीय चयनसमिति का प्रमुख बनाया गया है. बाबर आजम को कप्तानी से हटाये जाने के भी कयास लगाये जा रहे हैं. नयी कमिटी ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नयी क्रिकेट प्रबंधन समिति ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों से साफ तौर पर कहा है कि उन्हें अपने अनुबंध के प्रावधानों का पालन करना होगा और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जानकार सूत्रों ने बताया कि शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी को साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर ट्वीट करना उनका काम नहीं है.

बाबर के समर्थन में शाहीन और हारिस ने किये थे ट्वीट

शाहीन अफरीदी और हारिस ने बाबर आजम को कप्तान बनाये रखने के समर्थन में ट्वीट किये थे. उन्होंने चेताया था कि बाबर को हटाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये. शाहीन ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया है. नजम सेठी की अध्यक्षता वाले बोर्ड के नये प्रबंधन ने खिलाड़ियों से कहा है कि उनका काम क्रिकेट पर फोकस करके अच्छा प्रदर्शन करना है.

इंग्लैंड से हार के बाद हटाये गये रमीज राजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाये गये रमीज राजा ने खिलाड़ियों को काफी छूट दे रखी थी और खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे. अब उन्हें ताकीद की गयी है कि क्रिकेट बोर्ड से जुड़े मसलों पर वे कोई बयानबाजी नहीं करें. बता दें कि इंग्लैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सफाये के बाद सरकार ने रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटा दिया था और पीसीबी का संविधान भी निरस्त कर दिया है. शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है.

Also Read: रमीज राजा को पीसीबी से हटाये जाने पर कप्तान बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, शाहीद अफरीदी पर भी कह दी बड़ी बात
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बाबर आजम तैयार

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से पहले कप्तान बाबर आजम ने कहा कि पिछले दो तीन दिन में हालात बदले हैं. बदलाव हुए हैं लेकिन एक पेशेवर होने के नाते इन चीजों का सामना करना आना चाहिए. हमारा काम मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और मैच जीतने पर फोकस रखना है. ईमानदारी से कहूं तो मैं दबाव नहीं लेता क्योंकि ऐसा करने पर खेल पर असर पड़ेगा. मेरा मानना है कि हर दिन नया और हर मैच नया है और सामने टीम भी नयी है. पहले टेस्ट के लिए धीमी विकेट बनायी गयी है जिस पर घास नहीं है और दोनों टीमों के स्पिनरों की इस पर तूती बोलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel