34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रमीज के ‘राज’ में मालामाल हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, PCB चीफ बनते ही 250 गुना बढ़ायी खिलाड़ियों की सैलरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नये अध्यक्ष बनने के साथ ही पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी में 100,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का आदेश दे दिया है. जिसके बाद ग्रुप डी वर्ग के खिलाड़ियों की सैलरी में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नये अध्यक्ष बनने के कुछ घंटों बाद ही सभी घरेलू खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 100,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का आदेश दिया.

पीसीबी ने कहा कि 192 घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में तुरंत प्रभाव से वृद्धि की जाएगी. वेतनमान में वृद्धि से प्रथम श्रेणी और ग्रेड प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी 140,000 से 250,000 प्रति माह कमा पाएंगे. इस बड़े बदलाव के बाद ग्रुप डी वर्ग के खिलाड़ी के मासिक वेतन में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी.

Also Read: पाकिस्‍तान क्रिकेट में सुधार के लिए PCB का बड़ा कदम, सीनियर खिलाड़ियों को करना होगा यह काम

मालूम हो सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया गया. राजा एहसान मनी की जगह अगले तीन साल तक यह पद संभालेंगे.

Also Read: पाकिस्तान में क्रिकेट का हाल, खेत में बदला क्रिकेट स्टेडियम, हो रही कद्दू और मिर्च की खेती, देखें VIDEO

यह रमीज का पीसीबी के साथ दूसरा कार्यकाल होगा. वह 2003 से 2004 तक बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रह चुके हैं. विश्व कप 1992 विजेता टीम के सदस्य रह चुके रमीज से पहले अब्दुल हफीज कारदार (1972 से 1977), जावेद बुर्की (1994 से 1995) और एजाज बट (2008 . 2011) पीसीबी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले पूर्व क्रिकेटर रहे हैं.

पाकिस्तान के लिये 1984 से 1997 के बीच 205 से अधिक मैच खेलकर 8674 रन बना चुके रमीज वरिष्ठ खेल प्रशासक मनी की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो चुका है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें