21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली जगह, अब यह बल्लेबाज चला इंग्लैंड, इस टूर्नामेंट करेगा शिरकत

Shan Masood: पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद ने अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह न मिलने पर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. वे इस सीजन में लीसेस्टरशायर की टीम से खेलते नजर आएंगे.Pakistan Opener Shan Masood joins Leicestershire.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Shan Masood: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने 2025 सीजन के लिए लीसेस्टरशायर के साथ सभी प्रारूपों में जुड़ने का करार किया है. मसूद पाकिस्तान सुपर लीग के समापन के बाद मई के मध्य में टीम से जुड़ेंगे और 31 मई को लीसेस्टरशायर के टी20 ब्लास्ट के शुरुआती मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. 35 वर्षीय शान मसूद का लीसेस्टरशायर काउंटी सर्किट तीसरा क्लब होगा. 2022 में डर्बीशायर के साथ उनका शानदार सीजन रहा और पिछले दो सालों में वे यॉर्कशायर के लिए खेले. पिछले साल उन्हें डिवीजन वन में प्रमोट करते हुए कप्तान बनाया गया. 2025 में मेट्रो बैंक वन-डे कप और काउंटी चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी, जहां मसूद बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

नए कप्तान बाएं हाथ के मसूद, पीटर हैंड्सकॉम्ब और नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लोगन वैन बीक के साथ मिलकर लीसेस्टरशायर का तीसरा विदेशी खिलाड़ी होगा. अप्रैल में पिछले साल मसूद ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ पारी की जीत में 219 रन बनाए. वहीं पिछले हफ्ते ससेक्स के खिलाफ 239 रन बनाने के बाद लगातार दो दोहरे शतक बनाने वाले डर्बीशायर के पहले बल्लेबाज बन गए. हालांकि सैम अयूब को पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था. कहा गया कि वे चोटिल हैं और इंग्लैंड में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए प्रतिनिधित्व किया था. Pakistan Opener Shan Masood joins Leicestershire.

पाकिस्तानी टीम के लिए मसूद का कैरियर

शान मसूद ने 2022 टी20 विश्व कप फाइनल के बाद पाकिस्तान के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और मई 2023 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. हालांकि मसूद ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपनी टीम को यादगार टेस्ट सीरीज जीत दिलाई. इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम की कमान संभालते नजर आए थे. कुल मिलाकर, उन्होंने पाकिस्तान के लिए सभी प्रारूपों में 70 मैच खेले हैं और लगभग 12000 रन बनाकर शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बनाया है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शान मसूद ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह शतकों और पंद्रह अर्द्धशतकों के साथ 2938 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत केवल 29.08 है और स्ट्राइक रेट 57.64 है. 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा और संन्यास! अभी नहीं, बचपन के कोच ने बताया हिटमैन का आगे का प्लान, कहा- अभी ये काम बाकी है

लीसेस्टरशायर से जुड़ने के बाद मसूद का बयान

मसूद ने कहा, “मैं लीसेस्टरशायर के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं. मैंने हमेशा क्लब की प्रशंसा की है और पिछले तीन सत्रों के दौरान टीम के बहुत से लोगों के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई है. मुझे अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में खेलना बहुत पसंद है. प्रशंसक बड़ी संख्या में टीम का समर्थन करते हैं और जिन खेलों का मैं हिस्सा रहा हूं, वे हमेशा शानदार रहे हैं.” हालांकि अगर पीसीबी 31 जुलाई से शुरू होने वाले कैरिबियन दौरे के लिए उन्हें अपने सीमित ओवरों के सेट-अप में वापस बुलाने का फैसला करता है, तो उन्हें लौटना पड़ सकता है. 

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: KKR vs LSG मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, यह व्यवस्था बनी बड़ा कारण

इसे भी पढ़ें: इस भारतीय गेंदबाज से डरते थे क्रिस गेल, कांपने लगते थे पैर, विश्वकप विजेता दिग्गज का खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel