24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: भारत में World Cup खेलने के लिए तैयार पाकिस्तान! लेकिन रखी ये शर्त, BCCI से मांगी लिखित गांरटी

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल वनडे विश्व कप में अपनी टीम को भारत भेजने से पहले BCCI के सामने एक नई शर्त रखी है. वे इस बात पर बीसीसीआई सचिव जय शाह से लिखित गारंटी चाहते हैं.

IND vs PAK, ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. क्या भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी? और क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत आएगी? पिछले कई महीनों से इन दो सवालों को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस और मीडिया के बीच चर्चा जारी है. ये मुद्दा दिन ब दिन पेचीदा होता जा रहा है. इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने बीसीसीआई के सामने एक शर्त रखी है, जिसके आधार पर ही पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का फैसला होगा.

PCB ने BCCI से मांगी लिखित गांरटी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी इस साल वनडे विश्व कप में अपनी टीम को भारत भेजने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से इस बात की लिखित गारंटी चाहते हैं कि उनके देश में 2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी होगी. इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद (भारत के खिलाफ मैच), चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता को स्थल के रूप में चुना है.

नजम सेठी ACC और ICC अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

जय शाह की अध्यक्षता में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अब तक आगामी एशिया कप के लिए प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकृति नहीं दी है. ‘हाइब्रिड मॉडल’ में भारत के मैच यूएई में खेलाने जबकि अन्य मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान में कराने का प्रस्ताव है. एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार, सेठी 8 मई को दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां वह एसीसी और आईसीसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: पाकिस्तान की जिद्द के कारण Asia Cup 2023 होगा रद्द! BCCI ने बनाया नया प्लान
पाकिस्तान भारत में अपने विश्व कप मैच नहीं खेलेगा?

पीसीबी के सूत्र ने कहा कि अपनी दुबई यात्रा के दौरान सेठी के पाकिस्तान के ‘सैद्धांतिक रुख’ के लिए समर्थन जुटाने के लिए लॉबिंग शुरू करने की भी उम्मीद है. उनके मुताबिक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर जब तक बीसीसीआई और आईसीसी लिखित गारंटी नहीं देते तब तक पाकिस्तान भारत में अपने विश्व कप मैच नहीं खेलेगा.

पीसीबी के सूत्र ने कहा कि अपनी दुबई यात्रा के दौरान सेठी के पाकिस्तान के ‘सैद्धांतिक रुख’ के लिए समर्थन जुटाने के लिए लॉबिंग शुरू करने की भी उम्मीद है. उनके मुताबिक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर जब तक बीसीसीआई और आईसीसी लिखित गारंटी नहीं देते तब तक पाकिस्तान भारत में अपने विश्व कप मैच नहीं खेलेगा.’

सेठी को पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिली

पीटीआई से सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने हाल ही में कुछ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे सलाह भी ली कि क्या पाकिस्तान को उसके रूख के खिलाफ एशिया कप में खेलना चाहिए. पाकिस्तान चाहता है कि एशिया कप लाहौर और दुबई (हाईब्रिड मॉडल) में हो.’ उन्होंने कहा कि सितंबर में एशिया कप की मेजबानी के बारे में एसीसी सदस्यों को एक मजबूत और स्पष्ट रुख बताने के लिए सेठी को सरकार से मंजूरी मिल गयी है. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें