10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खास सलाह, यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो

पाकिस्तानी कप्तान विराट कोहली ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है. मजबूत बने रहें. उन्होंने कहा कि यह कठिन दौर भी बीत जायेगा. यहां तक कि इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर ने भी विराट की तारीफ की.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गये. बाबर ने ट्विटर पर संदेश के जरिये कोहली का बचाव किया. उन्होंने लिखा कि यह दौर भी बीत जायेगा. मजबूत बने रहो. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली का बचाव किया था.

रोहित शर्मा ने की विराट कोहली की तारीफ

रोहित शर्मा ने कहा था कि उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं. वह इतना महान बल्लेबाज हैं और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है. यह हर क्रिकेटर के साथ होता है. महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढ़ाव आये हैं. बटलर ने भी कोहली का बचाव करते हुए कहा कि कोहली भी इंसान हैं और कुछ मैचों में उसका स्कोर खराब हो सकता है.

Also Read: विराट कोहली को लेकर क्यों हो रही है चर्चा ? नाराज होकर बोले रोहित शर्मा, देखें वीडियो
बटलर ने की जमकर तारीफ

बटलर ने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. इतने साल से इतना शानदार खेल रहा है और सभी खिलाड़ियों के कैरियर में खराब दौर आता है. विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उसके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाये. कोहली इस साल खेले सात वनडे मैचों में 158 रन ही बना सके हैं जिनमें सिर्फ दो अर्धशतक हैं. वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर और इमामुल हक के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे वनडे सीरीज की बात करें तो भारत ने पहले वनडे में ओवल में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान में भारत 18 साल पहले के कारनामे को दोहराने में नाकामयाब रही. पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से जीता था. दूसरे मैच में 100 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाये थे, जबकि दूसरे में रीस टॉप्ली ने छह विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया.

Also Read: ENG vs IND ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी पर आया वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें