PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नए कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुवाई में इतिहास रच दिया. फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है. इस जीत ने न सिर्फ शाहीन की कप्तानी को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि टीम की एकजुटता और गेंदबाजी की ताकत को भी सामने ला दिया. (Pakistan Won ODI Series by 2-1 Against South Africa).
साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और क्विंटन डिकॉक ने टीम को तेज गेंदबाजों के खिलाफ आत्मविश्वास भरी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 86 गेंदों में 72 रन की साझेदारी हुई. ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर खड़ा कर देगा, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान ने स्पिनरों को मैदान में उतारा, मैच का रुख पलट गया. पहला झटका सलमान अली आगा ने दिया, जिन्होंने प्रीटोरियस (39) को आउट किया. इसके तुरंत बाद टोनी डे जोर्जी भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर डिकॉक ने अपनी पारी को संभालते हुए 53 रन बनाए, लेकिन 106 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए.
पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर
डिकॉक के आउट होते ही साउथ अफ्रीका की पारी बिखरती चली गई. आखिरी सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सिर्फ नकबायोमजी पीटर ही कुछ देर तक टिक पाए. 38वें ओवर में पूरी टीम सिर्फ 143 रन पर सिमट गई. इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही. पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अबरार अहमद ने लिए. उन्होंने 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने. इसके अलावा शाहीन अफरीदी, सलमान आगा, और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
खराब शुरुआत के संभला पाकिस्तान
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. ओपनर फखर जमान दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, युवा बल्लेबाज सईम आयूब ने दबाव नहीं आने दिया. उन्होंने शानदार शॉट्स लगाते हुए क्रीज पर पैर जमाए रखा. उनके साथ बाबर आजम ने भी समझदारी से खेलते हुए 50 रन की साझेदारी की.
आयूब की शानदार फिफ्टी
तेज बल्लेबाजी के दौरान ही बाबर आजम 32 गेंदों पर 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. हालांकि, इस बीच सईम आयूब ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया. आयूब ने 70 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. उनकी यह पारी पाकिस्तान की जीत की असली नींव थी. लक्ष्य के करीब पहुंचाकर वह भी आउट हो गए, लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान की पकड़ में आ चुका था.
रिजवान और सलमान ने दिलाई जीत
बाकी का काम मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने पूरा किया. रिजवान ने 32 रन की नाबाद पारी खेली और 26वें ओवर में टीम को जीत तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान ने 143 रन के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. यह जीत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी राहत और नए कप्तान शाहीन अफरीदी के लिए बेहतरीन शुरुआत है. इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और आने वाले टूर्नामेंटों में वह बड़ी चुनौतियां पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
रिटयरमेंट से लौटे क्विंटन डी कॉक का कमाल, कोहली और विलियमसन को पछाड़ इस कल्ब में ली एंट्री
प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने सूर्या और गंभीर को कहा थैंक्स, जानें वजह
सुलझ गया Asia Cup Trophy विवाद, BCCI ने ICC बैठक के बाद दिया बड़ा अपडेट

