19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAK vs NAM T20 WC: नामीबिया को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में, लगाया जीत का चौका

Pakistan beat Namibia by 45 run पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बनाया. फिर नामीबिया को 20 ओवर में 5 विकेट चटकाकर केवल 144 रन ही बनाने दिया.

Pakistan vs Namibia पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शान के साथ जगह बना लिया है. पाकिस्तान ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंक के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बनाया. फिर नामीबिया को 20 ओवर में 5 विकेट चटकाकर केवल 144 रन ही बनाने दिया.

Also Read: IND vs PAK: अस्पताल में जिदंगी और मौत से लड़ रही थी मां, दूसरी ओर भारत को हराने में जुटे थे बेटे बाबर आजम

पाकिस्तान की जीत में एक बार फिर से सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी ने बड़ी भूमिका निभायी. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया. बाबर आजम ने 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 70 रन बनाये, जबकि रिजवान 50 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाये. पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से मोहम्मद हफिज ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत के हीरो बाबर आजम का बैड ब्वॉय चेहरा फिर आया सामने, गर्लफ्रेंड ने लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में हसन अली, इमाद वसीम, रउफ और शाहदाब खान ने एक-एक विकेट लिये. जबकि शाहिन अफरीदी 4 ओवर में 36 रन देकर कोई भी विकेट नहीं ले पाये और महंगे भी साबित हुए. जबकि नामीबिया की ओर से क्रेग विलियम्स ने 40 रन और डेविड विसे ने नाबाद 43 रन बनाये.

पाकिस्तान को एक और मुकाबला खेलना है. 7 नवंबर को पाकिस्तान के सामने होगी स्कॉटलैंड की टीम. स्कॉटलैंड की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में इस समय भारत केवल स्कॉटलैंड से ऊपर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel