NZ vs PAK: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले वनडे मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी को नेपियर में सीरीज के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और मैच के बाद स्कैन में हल्की चोट की पुष्टि हुई. इस वजह से वह तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज शुरुआत में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टी20 सीरीज के समापन के बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया. उन्होंने पहले वनडे में 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर डेब्यू किया था.
पहले वनडे में पाकिस्तान की बुरी हार
आईसीसी की एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की गई है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 73 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 344/9 का मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर आउट हो गई, जिसमें बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 78 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. चैपमैन के अलावा डेरी मिशेल (84 गेंदों में 76 रन) और मोहम्मद अब्बास (26 गेंदों में 52 रन) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए.
A forced change for Pakistan ahead of their second ODI against New Zealand in Hamilton 🏏#NZvPAKhttps://t.co/yO1pIlG5Dj
— ICC (@ICC) March 31, 2025
पाकिस्तान के ओपनरों ने दी शानदार शुरुआत
पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने तीन विकेट (5 ओवर में 3/51), हारिस रऊफ (10 ओवर में 2/38) और आकिफ जावेद (10 ओवर में 2/55) ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा नसीम शाह (10 ओवर में 1/60) और मोहम्मद अली (10 ओवर में 1/53) ने एक-एक विकेट लिया. 345 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (49 गेंदों में 36 रन) और उस्मान खान (33 गेंदों में 39 रन) ने पारी की बेहतरीन शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों के बीच 83 रनों की शानदार साझेदारी की.
दूसरा वनडे दो अप्रैल को खेला जाएगा
हालांकि दूसरी पारी के 13वें ओवर में उस्मान को पवेलियन वापस भेज दिया गया. बाबर आजम (83 गेंदों पर 78 रन) और सलमान आगा (48 गेंदों पर 58 रन) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए, लेकिन ये पर्याप्त नहीं थे क्योंकि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम 45वें ओवर में 244 रन पर आउट हो गई. कीवी टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज नाथन स्मिथ रहे, जिन्होंने 8.1 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट चटकाए. जैकब डफी ने 9 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट चटकाए. विलियम ओ’रूर्के (10 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट), माइकल ब्रेसवेल (10 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट) और मोहम्मद अब्बास (7 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट) ने अपने-अपने स्पेल में एक-एक विकेट हासिल किया. दूसरा वनडे बुधवार को हैमिल्टन में होगा.
ये भी पढ़ें…
इस भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस हैं मोहम्मद रिजवान, ‘दुनिया का सबसे मुश्किल बॉलर’ का दिया तमगा
बुमराह को खो देगा भारत, अगर नहीं सुधरा तो, शेन बॉन्ड की सख्त चेतावनी