26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NZ vs AUS T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा

NZ vs AUS T20 WC Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के लक्ष्य 173 रन को 2 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श ने नाबाद 77 रन बनाये.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के लक्ष्य 173 रन को 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श ने नाबाद 77 रन बनाये. मार्श ने 50 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 53 और मैक्सवेल ने नाबाद 28 रन बनाये. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने दो विकेट चटकाये.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, वार्नर अर्धशतक जमाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 13वें ओवर दूसरा झटका लगा. डेविड वार्नर को बोल्ट ने 53 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. वार्नर ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जमाये.

वार्नर की तूफानी पारी, 34 गेंदों में जमाया अर्धशतक

डेविड वार्नर ने तूफानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वार्नर का यह 22वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है.

9 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 77 रन

9 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेेेट खोकर 77 रन बना लिया है. इस समय वार्नर और मार्श क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, फिंच 5 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर की तीसरे ओवर में कप्तान फिंच 5 रन बनाकर आउट हुए. फिंच को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. फिंच ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. जैम्पा 4 ओवर में 26 रन लुटाकर 1 विकेट लिये.

विलियमसन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रन का लक्ष्य

केन विलियमसन की कप्तानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाया. विलियमसन ने 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाये. जबकि गुप्टिल ने 28 रन बनाये. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया.

विलियमसन ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक रन, मार्लन सैमुअल्स की बराबरी

विलियमसन ने तूफानी पारी खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 85 रन बनाये. विलियमसन ने मार्लन सैमुअल्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. सैमुअल्स ने 2016 में नाबाद 85 रन बनाये थे. जबकि सैमुअल्स ने ही 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन बनाये थे. 2014 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली ने 77 रन बनाये थे. जबकि 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रन बनाये.

न्यूजीलैंड को चौथा झटका, विलियमसन 85 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को 18वें ओवर में चौथा झटका लगा. केन विलियमसन 48 गेंदों में 10 चौका और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए. विलियमसन को हेजलवुड ने आउट किया. इसी ओवर की दूसरी गेंद पर फिलिप्स को 18 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

विलियमसन की तूफानी पारी, स्टार्क के ओवर में जमाया 4 चौका और एक छक्का

विलियमसन इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं. स्टार्क की गेंद पर विलियमसन ने 4 चौके और एक छक्का जमाया. उन्होंने स्टार्क के ओवर से 22 रन निकाले.

विलियमसन की तूफानी पारी, दो छक्कों की मदद से जमाया फिफ्टी

केन विलियमसन ने तूफानी पारी खेलते हुए लगातार दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. विलियमसन ने मैक्सवेल को लगातार दो छक्का जमाया और टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया.

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, गुप्टिल 28 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को 12वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. गुप्टिल 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. गुप्टिल को जैम्पा ने अपना शिकार बनाया.

न्यूजीलैंड को पहला झटका, मिचेल 11 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. डेरिल मिचेल 8 गेंदों में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई बदलाव नहीं, न्यूजीलैंड में एक बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट ने डेवोन कॉन्वे की जगह ली है.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्तान एरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैँड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

दुबई में टॉस की होगी बड़ी भूमिका, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत की संभावना अधिक

दुबई में टॉस की भूमिका अहम मानी जा रही है. यहां अबतक टूर्नामेंट में जीतने भी मुकाबले खेले गये हैं, उसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को हमेशा जीत मिली है. इस लिए आज के मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. अब तक दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दोनों की मौकों पर न्यूजीलैंड को हराया. 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था. फिर 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया.

न्यूजीलैंड की संभावित XI टीम

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (wk), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश टीम

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.

न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 14 मुकाबले हुए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 बार और न्यूजीलैंड को 9 बार हराया.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़‍ंत कुछ देर बाद

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब से कुछ देर बाद खिताबी भिड़ंत दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी. दोनों टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें