19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket News: पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगा समान वेतन, न्यूजीलैंड क्रिकेट का बड़ा ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से किये गये बड़े ऐलान के बाद महिला क्रिकेटरों में खुशी की लहर है. व्हाइट फर्न्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, यह अनुबंध महिला क्रिकेट के लिए गेम चेंजर है.

महिला खिलाड़ियों को अब पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस दी जाएगी. यह फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया है. अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक बराबर मैच फीस मिलेगी. पांच साल के एग्रीमेंट में व्हाइट फर्न्स और घरेलू महिला खिलाड़ियों को एकदिवसीय, टी20ई, फोर्ड ट्रॉफी और ड्रीम 11 सुपर स्मैश स्तर सहित सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी.

महिला और पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी एक ही मैच फीस

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जो ऐलान किया है, उसके अनुसार शीर्ष रैंकिंग वाली वाइट फर्न को सालाना अधिकतम एक लाख 63 हजार 246 न्यूजीलैंड डॉलर (83 हजार 432 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर), नौवें रैंकिंग की खिलाड़ी को एक लाख 48 हजार 946 न्यूजीलैंड डॉलर (66 हजार 266 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) और 17वें नंबर की खिलाड़ी को एक लाख 42 हजार 346 न्यूजीलैंड डॉलर (62 हजार 833 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) तक मिलेंग. प्रत्येक बड़े संघ की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला घरेलू खिलाड़ियों को अधिकतम 19 हजार 146 न्यूजीलैंड डॉलर (तीन हजार 423 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर), छठी रैंकिंग की खिलाड़ी को 18 हजार 646 न्यूजीलैंड डॉलर (तीन हजार 423 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) और 12वें नंबर की खिलाड़ी को 18 हजार 146 न्यूजीलैंड डॉलर (तीन हजार 423 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) तक मिलेंगे.

Also Read: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी बनाये गये ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के सहायक कोच

क्या कहना है न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों का

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, यह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छा है कि उन्हें पुरुषों के समान करार के साथ मान्यता मिल रही है. पुरुष टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, यह आगे की दिशा में बढ़ाया गया बड़ा कदम है और इससे युवा महिला और लड़कियां खेल के प्रति आकर्षित होंगी.

भारत में भी हो चुकी है महिला क्रिकेटरों के अनुबंध बढ़ाने की मांग

भारत में भी महिला क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाने की मांग हो चुकी है. महिला और पुरुष खिलाड़ियों को एक तरह के टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग मैच फीस दी जाती है. जिसे लेकर महिला क्रिकेटरों में नाखुशी भी है. कई बार इसको लेकर आवाज भी उठायी गयी.

महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसला का पड़ेगा बड़ा असर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों को लेकर जिस तरह से बड़ी घोषणा की है, उससे दुनियाभर के महिला क्रिकेटरों पर असर पड़ेगा. अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड पर भी दबाव बढ़ेगा, महिला क्रिकेटरों के अनुबंध को लेकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें