21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नखरे नहीं चलेंगे’, रणजी नहीं खेलने पर ईशान किशन को बीसीसीआई सचिव जय शाह की दो टूक

बीसीसीआई सचिव जय शान ने ईशान किशन को रेड बॉल क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि केंद्रीय अनुबंध वाले सभी खिलाड़ी घरेलू सीरीज में अपने राज्य की ओर से खेलें. केवल चोटिल और नेशनल ड्यूटी पर लगे खिलाड़ियों को छूट मिलेगी.

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ब्रेक लेना ईशान किशन के लिए महंगा साबित हुआ. उस सीरीज के बाद अब तक उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है, जबकि वह किसी चोट की समस्या से भी नहीं जूझ रहे हैं. ईशान रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं और बीसीसीआई इससे खासा नाराज है. बीसीसीआई ने सभी केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को रणजी खेलने की सलाह दी है. केवल चोटिल और राष्ट्रीय कर्त्वयों में लगे खिलाड़ियों को ही इससे छूट दी गई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड-बॉल क्रिकेट खेलना होगा और इस मामले में किसी भी तरह का बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का बदला नाम

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नामकरण समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए जय शाह ने कहा कि कप्तान या कोच की ओर से बुलाए जाने पर सभी खिलाड़ियों को अपने राज्य की टीम की ओर से खेलना ही होगा. शाह ने अपनी बातचीत के बीच में ईशान किशन का नाम भी लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि यह नियम सभी क्रिकेटरों पर समान रूप से लागू है, जो मौजूदा सीरीज में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. बता दें कि इस स्टेडियम को अब निरंजन शाह स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा.

Also Read: ईशान किशन को BCCI की वॉर्निंग, IPL 2024 से पहले ये टूर्नामेंट खेलते आएंगे नजर

केवल ईशान किशन नहीं सभी पर लागू है नियम

जय शाह ने कहा कि सभी केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है कि उनके लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना जरूरी है. मैं खुद भी खिलाड़ियों को इस बारे में लिखूंगा. अगर चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, कप्तान और कोच चाहते हैं कि आप रेड-बॉल क्रिकेट खेलें तो आपको खेलना होगा. नखरे नहीं चलेंगे. शाह ने आगे कहा कि जहां तक इशान किशन का सवाल है, वह युवा है. मैं विशेष रूप से उसके बारे में ही यह नहीं कर रहा हूं, यह सभी खिलाड़ियों पर समान रूप से लागू होगा.

हर किसी को खेलना होगा रेड बॉल क्रिकेट

जय शाह ने आगे कहा कि हर किसी को रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा. चयनसमिति के अध्यक्ष ने मुझे सुझाव दिए हैं और मैं उन्हें खुली छूट देने जा रहा है. उसके बाद वह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी निर्णय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से परामर्श के बाद लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी का शरीर सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों क्रिकेट को संभालने में सक्षम नहीं है, तो हम उस संबंध में कुछ भी थोपना नहीं चाहते.

Also Read: ईशान किशन के नाम पर विचार नहीं करेगी चयनसमिति, पूर्व भारतीय स्टार ने बताई बड़ी वजह

मुकेश कुमार को रणजी खेलने के लिए किया गया रिलीज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा हैं. लेकिन उन्हें तीसरे टेस्ट से पहले रणजी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है. वह शुक्रवार से बिहार के खिलाफ रणजी मुकाबले के लिए अपनी टीम बंगाल से जुड़ेंगे. वह 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें