36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास के दिये संकेत, कहा- विश्व कप ट्रॉफी जीतना अब तक एक सपना

मिताली राज ने अपने 22 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर को अंत करने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि वह सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस सुखद एहसास के साथ अपने सफर को समाप्त करना बेहद अच्छा होगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने संन्यास लेने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद वह अपने इस लंबे सफर को समाप्त करना चाहती हैं. बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप 4 मार्च 2022 से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 6 मार्च को है. मिताली राज ने 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

सब कुछ हासिल कर लिया है

मिताली राज ने कहा कि उन्होंने अपने लंबे करियर में लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है लेकिन इस प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी को प्राप्त करने का उनका सपना अब भी अधूरा है. मिताली राज न्यूजीलैंड में ही 2000 में खेले गये विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थी. इसके दो दशक से भी अधिक समय बाद वह इसी देश में अपनी टीम की कप्तानी कर रही हैं.

Also Read: ICC Women’s ODI Rankings: रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा, मिताली का नंबर दो पर राज
2000 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थी मिताली राज

इस बीच 2017 में ऐसा समय भी आया जब टीम इंडिया फाइनल में इंग्लैंड से हार गयी थी. इसके अलावा वह 2005 में दूसरे स्थान पर रही टीम का भी हिस्सा थी. मिताली ने आईसीसी द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कहा कि मैंने विश्व कप 2000 से लेकर लंबी राह तय की है. वह विश्व कप भी न्यूजीलैंड में ही खेला गया था. टाइफॉयड होने के कारण मैं उस विश्व कप के मैचों में नहीं खेल पायी थी. अब मैं फिर से यहां हूं. यह लंबी यात्रा रही है और मैं इसका सुखद अंत करना चाहती हूं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार गया था भारत

उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करें. इससे भारत को यह प्रतिष्ठित कप हासिल करने में मदद मिलेगी. भारत पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 1-4 से हार गया था लेकिन मिताली ने कहा कि उनकी टीम चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

Also Read: मिताली राज ने तोड़ा एमएस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किया कमाल
खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले हम जिन क्षेत्रों में सुधार करना चाहते थे उन पर हमने पिछली श्रृंखला और उससे पहले के मैचों पर ध्यान दिया. टीम अब लगातार 250 से अधिक का स्कोर बना रही है और विश्व कप में भी हम इसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें