29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

LLC Final: गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स बनी चैंपियन, भीलवाड़ा किग्स को 104 रनों से दी करारी मात

इंडिया कैपिटल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का खिताब जीत लिया. किंग्स की पूरी टीम 107 रनों पर ही सिमट गई. इंडिया के लिए रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन की शानदार पारी खेली.

Legends League Cricket Final: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. जयपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाव में किंग्स की पूरी टीम 107 रनों पर ही सिमट गई. इंडिया के लिए रॉस टेलर ने 41 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली.

107 रन पर ही ढेर हुई किंग्स की टीम

इरफान पठान की अगुवाई में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और किंग्स को 8 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. जिसके बाद टीम इससे उबर नहीं सकी और 44 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. किंग्स की ओर से जेसल कारिया (22) और शेन वॉटसन (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार बढ़ रहे रन रेट के दबाव में अपना विकेट दे बैंठे. इसके बाद किंग्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 107 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया के लिए पवन सुयाल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह ने सबसे अधिक दो-दो विकेट झटके.

Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले दूसरे ODI मैच की टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कैसे खरीदें और कितनी है कीमत
रॉस टेलर ने की तूफानी बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 21 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन ने पारी को संभालाते हुए पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की. जॉनसन 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए. टेलर ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में 82 रन बनाये. टेलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके बाद अंत में एश्ले नर्स ने 19 गेंदों में नाबाद 42 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए कैपिटल्स को 200 के पार पहुंचाया. जिसके बदौलत इंडिया कैपिटल्स 104 रनों के बड़े स्कोर से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें