13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Legends League Cricket 2022: सौरव गांगुली नहीं खेलेंगे चैरिटी मैच, आयोजकों को लिखा पत्र

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में सौरव गांगुली नहीं खेल पायेंगे. उन्हें भारतीय महाराजा और विश्व एकादश के बीच चैरिटी मैच में खेलना था. उन्होंने इस संबंध में आयोजकों को पत्र लिखा है. हालांकि 16 सितंबर को मैच के दौरान वे स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और भारत की टीम का समर्थन करेंगे.

भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) बेनिफिट मैच के लिए एक खिलाड़ी के रूप में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की है. हालांकि उन्होंने इस लीग को एक बेहतरीन प्रयास बताया है और भारतीय महाराजा को 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में विश्व एकादश के खिलाफ मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लीग प्रबंधन को एक पत्र भी लिखा है.

भारतीय महाराजा की ओर से खेलने वाले थे गांगुली

सौरव गांगुली ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं आपकी लीजेंड्स लीग पहल के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सेवानिवृत्त क्रिकेटरों को क्रिकेट के मैदान पर वापस लाने और पीढ़ियों से प्रशंसकों के साथ जुड़ने का यह एक अद्भुत विचार है. मुझे एक में खेलने का मौका देने के लिए मैं आपका आभारी हूं. बता दें कि गांगुली को 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय महाराजा की ओर से खेलना था.

Also Read: सौरव गांगुली और जय शाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, BCCI ने दाखिल की थी याचिका, जानें क्या है मामला
स्टेडियम में मौजूद रहेंगे गांगुली

उन्होंने कहा कि हालांकि मेरी पेशेवर प्रतिबद्धताओं और क्रिकेट प्रशासन के साथ लगातार काम करने के कारण, मैं इस खेल में भाग नहीं ले पाऊंगा. मुझे यकीन है कि प्रशंसक इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और स्टेडियम में बड़ी भीड़ होगी. यह लीग खेल के दिग्गजों को एक साथ ला रहा है और मुझे यकीन है कि रोमांचक क्रिकेट होगा. मैं मैच देखने के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद रहूंगा.

चैरिटी मैच की कमाई कपिलदेव के फाउंडेशन को दान दी जायेगी

इस बेनिफिट मैच के साथ लीग का लक्ष्य 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है और मैच की पूरी कमाई कपिल देव के खुशी फाउंडेशन को दान कर दी जायेगी. यह संस्था बालिकाओं के संरक्षण और उनकी शिक्षा के लिए काम करती है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि 16 सितंबर को गांगुली मैदान में उतरेंगे तो लीजेंड्स को काफी खुशी होगी.

Also Read: विराट कोहली को भारत ही नहीं अपने लिये भी बनाने होंगे रन, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कह दी बड़ी बात
मैदान पर नजर आयेंगे पूर्व दिग्गज

उन्होंने कहा कि हम सौरव के फैसले का सम्मान करते हैं और लीजेंड्स लीग क्रिकेट एक ऐसा मंच होगा जहां इन महान क्रिकेटरों की महानता का सर्वोत्तम तरीके से जश्न मनाया जा सके. हमें खुशी है कि सौरव भले ही नहीं खेल रहे हों, लेकिन उनकी उपस्थिति इस चैरिटी मैच का एक आंतरिक हिस्सा होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel