19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल 2022 में नहीं दिखेगा ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, बायो-बबल के कारण नीलामी से हुआ हिट विकेट

इसी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले स्टार्क ने कहा कि मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक 'क्लिक' दूर था, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से 22 हफ्ते और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क को आईपीएल में खेलने से पहले 22 हफ्ते तक बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में रहने से इनकार करना भारी पड़ गया. इस इनकार की वजह से ही स्टॉर्क को आईपीएल की नीलामी से आउट होने का विकल्प चुनना पड़ा. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इस पूर्व खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के केवल दो सत्रों में ही भाग लिया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि उन्होंने अंतिम समय में आईपीएल नीलामी से बाहर होने का विकल्प चुना, क्योंकि वह बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में और 22 हफ्ते नहीं बिताना चाहते थे.

नीलामी से बस एक क्लिक थे दूर

इसी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले स्टार्क ने कहा कि मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक ‘क्लिक’ दूर था, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से 22 हफ्ते और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था. उन्होंने ‘ईएसपीएन.इन’ से कहा कि ऐसा समय भी आयेगा, जब मैं आईपीएल में वापस जाना पसंद करूंगा. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना अधिक खेलना चाहता हूं. यह एक ऐसा निर्णय है, जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है.

आईपीएल के 27 मैचों में झटके हैं 37 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इस पूर्व खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के केवल दो सत्रों में ही भाग लिया है. उन्होंने इस दौरान 27 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क के लिए 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन आईपीएल सत्र की शुरुआत से कुछ सप्ताह पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. इस 32 साल के खिलाड़ी ने शनिवार को कहा था कि कुछ समय पहले ही वह खेल छोड़ने के कगार पर थे.

पिता की बीमारी से चल रहे थे परेशान

मिशेल स्टार्क अपने स्तर के तेज गेंदबाज के मुताबिक विकेट नहीं ले पा रहे थे और अधिक रन लुटा रहे थे. मैदान के बाहर वह अपने पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण परेशान थे. भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी स्टार्क टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे थे, लेकिन उन्होंने इस दौरान अपने पिता को इस खतरनाक बीमारी से खो दिया. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पुरस्कार एलन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद स्टार्क ने कहा, ‘जाहिर है कि पिछला साल मैदान पर और बाहर विशेष रूप से कठिन था.

Also Read: डेविड वॉर्नर को आईपीएल की इस टीम में मिलेगा मौका, नीलामी को लेकर आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
एशेज सीरीज में टीम को दिलाई थी शानदार जीत

मिशेल स्टॉर्क ने कहा कि मैं शायद वह क्रिकेट नहीं खेल पाया जो मैं चाहता था और कुछ ऐसे भी पल आये जब मैं शायद क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहता था. उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस सीरीज में 40.72 की औसत से सिर्फ 11 विकेट चटकाये थे. हालांकि, उन्होंने एशेज सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 25.37 की औसत से 19 विकेट लिये थे और टीम को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel