16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा या नहीं, जानें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप पर फैसला लेने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं.

मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप पर फैसला लेने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं. साथ ही अपनी व्यापक आपात योजना के अंतर्गत सभी विकल्पों की तलाश में जुटे हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्तूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन इस वैश्विक संकट के कारण सभी खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित हो रही है या रद्द हो रही है. इस कारण टी20 टूर्नामेंट के आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनी सीमाएं सील की हुई हैं और यात्रा पर भी पाबंदी है. ऐसी अटकलें लगायी जा रही है कि टी20 विश्व कप को भी अगले साल के लिए स्थगित किया जा सकता है या फिर इसे खाली स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है. ICC प्रवक्ता ने Skysport से कहा कि हम आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए अपनी योजना जारी रखे हैं, लेकिन तेजी से पैदा होते हुए हालात को देखकर हम व्यापक आपात योजना भी बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें Covid-19 से संबंधित पैदा होने वाली स्थितियों के आधार पर सभी उपलब्ध विकल्पों की तलाश करना है.”

टी20 विश्व कप अभी छह महीने दूर है. ICC ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया की सरकार सहित अपने सभी हितधारकों से विचार विमर्श करके ही फैसला करेगा. प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह लेना जारी रखेंगे, जिसमें आस्ट्रेलियाई सरकार भी शामिल है और उचित समय पर फैसला लेंगे. पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर और स्टार आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले ही दर्शकों के बिना टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना को नकार चुके हैं, जबकि पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कारे को लगता है कि इसे स्थगित करना ही एकमात्र विकल्प बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel