IND vs AUS Indore Test KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, मैच से पहले केएल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. दोनों रविवार को हुई भस्म आरती में शामिल हुए और भगवान का आशिर्वाद लिया. महाकाल पहुंचे राहुल और अथिया की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
केएल राहुल पत्नी आथिया के साथ पहुंचे महाकाल के दरबार
भारतीय टीम ने शुरूआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. टीम इंडिया का प्रदर्शन बेशक शानदार रहा है, लेकिन केएल राहुल अभी भी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं. उनको टीम से बाहर करने की बातें हो रही है. तीसरे टेस्ट के लिए शनिवार को खिलाड़ी इंदौर पहुंचे. वहीं, रविवार सुबह राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर दर्शन को आशिर्वाद लेने पहुंचे. दोनों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल ने पीले रंग की धोती पहनी हुई है. आथिया ने भी पीले रंग का सूट पहन रखा है.
तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह मिलने पर संशय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने बाद केएल राहुल को तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभवना कम दिख रही है. उन्हें उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल की जगह शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली में छह विकेट से जीत के साथ, टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का अपनी दावेदारी मजबूत की है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा.