20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि शास्त्री को आगे भी टीम इंडिया का कोच देखना चाहते हैं कपिल देव, कहा- प्रदर्शन अच्छा तो हटाने की क्या जरूरत?

नयी दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसके साथ ही उनके हटने की अटकलें तेज हो गयी हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ने शास्त्री का बचाव किया है. कपिल देव ने कहा कि अगर रवि शास्त्री अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की क्या जरूरत है. बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद शास्त्री का करार खत्म हो रहा है.

नयी दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसके साथ ही उनके हटने की अटकलें तेज हो गयी हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ने शास्त्री का बचाव किया है. कपिल देव ने कहा कि अगर रवि शास्त्री अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की क्या जरूरत है. बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद शास्त्री का करार खत्म हो रहा है.

जानकारों का कहना है कि अनुबंध पूरा हो जाने के बाद बीसीसीआई रवि शास्त्री के कार्यकाल को आगे बढ़ा सकता है. लेकिन इसके लिए उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही है कि बीसीसीआई आने वाले दिनों के लिए पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के दीवार राहुल द्रविड़ को टीम का अगला मुख्य कोच बना सकती है.

द्रविड़ इस समय बीसीसीआई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं. द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं. कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें अभी इस बारे में बात करना चाहिए. पहले यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन श्रीलंका में कैसा रहता है. नये कोच को मौका देने में कोई बुराई नहीं, लेकिन अगर शास्त्री अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनको हटाने की कोई वजह नहीं है.

Also Read: इस भारतीय क्रिकेटर ने टी20 में जड़ दिया दोहरा शतक, 79 गेंदों में जमाये 205 रन

कपिल ने कहा कि इस प्रकार के बदलाव से कोच और खिलाड़ियों पर अनावश्कत दबाव बनता है. बता दें कि रवि शास्त्री की मौजूदगी में टीम इंडिया 2019 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहली बार हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड के हाथों उसे पराजय मिली. शास्त्री के कोच रहते ही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट श्रृंखला जीती.

कपिल देव ने यह भी कहा कि भारत के पास इस समय खिलाड़ियों का एक बड़ा पुल है. अगर सभी खिलाड़ियों को मौका मिले तो टीम इंडिया एक समय में दो जगहों पर खेल सकती है. इससे बेहतर और क्या होगा. बता दें कि अभी भी वैसा ही हो रहा है विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज खेलने वाली है, जबिक श्रीलंका पहुंची टीम की अगुवाई शिखर धवन कर रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें