Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों में फिर हार का सामना करना पड़ा है. यह सीरीज वेलिंगटन में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले के साथ समाप्त हुई, जहां पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ पाकिस्तान की अनुभवहीन टीम को सीरीज में 4-1 से शिकस्त मिली. पूरे दौरे में पाकिस्तान की कमजोरियों को उजागर किया गया, जिससे टीम के भविष्य और उसके चयन की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठने लगे. इस हार के बाद उसके पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के लिए पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने प्रबंधन (PCB) से भारत की तरह योग्यता के आधार पर टीम बनाने का आग्रह किया, न कि पक्षपात के आधार पर. Kamran Akmal on Pakistan Cricket Team.
हार के एक और स्वाद के साथ, पाकिस्तान की अनुभवहीन टीम ने बुधवार को 4-1 से हार का सामना किया. कामरान ने पाकिस्तान के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए अपनी बातों को बेबाकी से रखा. उनके अनुसार, पाकिस्तान एक ” लोकल टीम (स्थानीय टीम)” की तरह लग रहा था और उसे पक्षपात के आधार पर टीमों का चयन करने की अपनी नीति से हटकर योग्यता पर ध्यान देने की जरूरत थी. उन्होंने भारत का उदाहरण दिया और टी20 विश्व कप चैंपियन ने योग्यता के आधार पर टीम बनाकर जो दबदबा दिखाया है, उसका हवाला दिया.
कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हमारी टीम स्थानीय टीम की तरह दिख रही थी. यह शर्मनाक प्रदर्शन था. हमारा प्रदर्शन शून्य है और किसी को इसका अहसास नहीं है. मौजूदा आईपीएल को देखें. अगर आप वहां खेलने वाले युवाओं को इस पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खिलाएंगे, तो वे सीरीज जीत जाएंगे. भारत सभी मैच जीतता है क्योंकि वे हमारी तरह नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर टीम बनाते हैं. पाकिस्तान में, टीमें पसंदीदा के आधार पर बनाई जाती हैं.”
सलमान अली आगा ने केवल अपनी पीठ थपथपाई
पाकिस्तान की हार के बाद, कप्तान सलमान अली आगा ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम ने पूरी तरह से टीम को हरा दिया, लेकिन वे सीरीज से सकारात्मक पहलुओं को दूर करने के लिए तैयार थे. उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, “वे शानदार थे. उन्होंने पूरी सीरीज में हमें मात दी. हालांकि, बहुत सारे सकारात्मक पहलू थे. हसन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और ऑकलैंड में हारिस ने बल्लेबाजी की. जिस तरह से सुफियान ने आज गेंदबाजी की. जब हम यहां आए थे, तो हमारा ध्यान एशिया कप और विश्व कप पर था. मैंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सीरीज हार गए.”
अब वनडे सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी
टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान अब अपना ध्यान तीन वनडे मैचों की सीरीज पर लगाएगा, जो शनिवार को मैकलीन पार्क में शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च को नेपियर में पहले मुकाबले से होगी. इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और इमाम उल हक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है. अंतिम समय में पाक टीम ने पलटी मारते हुए हारिस रऊफ को भी शामिल कर लिया है, जो पहले इसका हिस्सा नहीं थे.
पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर, हारिस रऊफ.
इंग्लैंड का धाकड़ बॉलर जिसकी गेंद पर बल्लेबाज पहुंच गया अस्पताल, 84 साल की उम्र में हुआ निधन
ऋषभ पंत से नाराज एंकर, तोड़ दी टीवी, पाकिस्तान वाला सीन अब भारत में भी, देखें Video