21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Josh Baker: 3 विकेट चटकाने के 24 घंटे के अंदर 20 साल के इस इंग्लिश क्रिकेटर की हुई मौत

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में Worcestershire County Cricket Club के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज जोश बेकर (Josh Baker) की 20 साल की उम्र में मौत हो गई. इसने निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है.

काउंटी क्लब Worcestershire County Cricket Club के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के युवा स्पिनर जोश बेकर (Josh Baker) की 20 साल की उम्र में असामयिक मौत हो गई. अपने निधन से एक दिन पहले जोश ने काउंटी क्रिकेट में तीन विकेट चटकाए. उनकी टीम Worcestershire County Cricket Club ने उनके निधन की पुष्टि की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है. जोश की मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन इस युवा क्रिकेट के निधन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. इंग्लैंड के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने जोश के निधन पर उनको श्रद्धाजलि दी और इसे इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति बताया.

Worcestershire ने दी श्रद्धांजलि

जोश बेकर ने 2021 में Worcestershire County Cricket Club के साथ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने सभी प्रारूपों में 47 मैच खेले और उनमें 70 विकेट चटकाए. Worcestershire ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में बेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. बयान में कहा गया कि जोश 2021 में क्लब के साथ जुड़े एक पेशेवर क्रिकेटर बन गए. जल्द ही टीम के अंदर एक लोकप्रिय खिलाड़ी बन गए. एक स्पिन गेंदबाज के रूप में उनके कौशल से अधिक वह उनकी जीवंत भावना और उत्साह के लिए जाने जाते थे.

IPL 2024: गौतम गंभीर को इस बल्लेबाज से लगता था डर, वह गेल, विराट या एमएस धोनी नहीं

IPL 2024 : 1 टेस्ट और 2 ODI खेलने वाले टी नटराजन ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

पूर्व क्रिकेटर्स ने जताया शोक

बयान में आगे कहा गया कि उनकी गर्मजोशी और दयालुता ने उन्हें इस परिवार का एक प्रिय सदस्य बना दिया. क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स ने कहा कि इस खबर ने टीम में सभी को गहरे शोक में डाल दिया है. यह हमारे लिए किसी तबाही से कम नहीं है. जोश टीम का एक साथी से कहीं अधिक था. वह हमारे क्रिकेट परिवार का अभिन्न अंग थे. हम सभी उसे बहुत याद करेंगे. हमारा सारा प्यार और प्रार्थनाएं जोश के परिवार और दोस्तों के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें