14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस को किया हैरान, आईपीएल को लेकर लगाई जा रही अटकलें

जसप्रीत बुमराह ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने पोस्ट किया कि मौन कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है. लोग इसे आगामी आईपीएल से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ का मानना है कि बुमराह मुंबई इंडियंस छोड़ने वाले हैं.

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस को हरान कर दिया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि जसप्रीत बुमराह आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहेंगे. उन्होंने एक इंटाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा है, ‘मौन कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है.’ फैंस इसको आगामी आईपीएल से ही जोड़कर देख रहे हैं. हालिया घटनाक्रम में मुंबई इंडियंस ने अपने पूर्व स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से वापस पा लिया है. जबकि बुमराह के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जाने की चर्चा तेज है. इससे पहले विराट कोहली ने भी एक गुप्त पोस्ट कर फैंस को हैरान किया है.

विराट कोहली ने भी किया यही काम

हालांकि देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली अब भी आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की योजनाओं में शामिल हैं. ट्रेडिंग विंडो बंद होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इसके हिसाब से विराट अब भी आरसीबी का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में चोट के कारण बाहार रहने वाले बुमराह भी मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ियों की सूची में मौजूद हैं.

Also Read: शोएब अख्तर भी हुए शमी, सिराज और बुमराह की घातक गेंदबाजी के कायल, कह दी बड़ी बात

बुमराह के आरसीबी में जाने की अटकलें

कुछ फैंस ने इंस्टाग्राम पर बुमराह द्वारा मुंबई इंडियंस को अनफॉलो करने के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जबकि कुछ का मानना ​​है कि उनका नया घर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होने वाला हैं. कुछ का मानना है कि बुमराह इस वजह से नाराज हैं कि हार्दिक के वापसी के बाद उनके कप्तान बनने की उम्मीदों को झटका लगा होगा. बता दें कि भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर ही एमआई ने हार्दिक को वापस लाया है. क्योंकि रोहित अब ज्यादा दिन यह बागडोर नहीं संभालेंगे.

Undefined
जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस को किया हैरान, आईपीएल को लेकर लगाई जा रही अटकलें 3

मुंबई ने बुमराह को किया है रिटेन

जबकि, देखा जाए तो बुमराह मुंबई इंडियंस का अभिन्न अंग रहे हैं. वह अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं. उन्होंने पहली बार आईपीएल 2015 में एमआई से ही शुरुआत की थी. वह मुंबई के 2015, 2017, 2019 और 2020 में चार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रहे हैं. उन्होंने 23.30 की औसत से एमआई के लिए 145 विकेट लिए हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को कौन समझाए.

Also Read: क्या विराट कोहली हो गए हैं सच में चोटिल, जानें क्यों अपलोड की ऐसी तस्वीर

चोट के कारण 2023 में नहीं खेल पाए थे बुमराह

बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से चूक गए थे. फिर भी एमआई ने उन्हें रिटेन किया है. एमआई ने कैमरून ग्रीन और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. ग्रीन ने एमआई के लिए पिछले सीजन में 16 मैचों में 452 रन बनाए. उन्होंने छह विकेट भी लिए. माना जा रहा है कि हार्दिक की वापसी की वजह से एमआई ने ग्रीन को छोड़ दिया. आर्चर की बात करें तो वह पिछले सीजन में ज्यादातर चोटिल रहे और इसी वजह से एमआई ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया.

मिनी नीलामी 19 दिसंबर को

बीसीसीआई ने मिनी नीलामी के लिए 19 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है. 16 दिसंबर को ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगा. 12 दिसंबर तक कुछ और खिलाड़ियों के इधर-उधर होने की उम्मीद है. हालांकि रिलीज किए गए खिलाड़ियों को वापस पाने का एक मौका फ्रेंचाइजियों के पास अब भी है. कुछ महंगे खिलाड़ियों को टीमें कम कीमतों पर फिर हासिल करने का लक्ष्य रखेंगी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel