15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ऐसा लगा मेरा अंतिम समय आ गया’, ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट की घटना पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक गंभीर कार दुर्घटना में इतनी बुरी तरह घायल हुए कि उनको पूरे एक साल मैदान से बाहर रहना पड़ा. स्टार स्पोर्ट्स से विशेष बातचीत में पंत ने उस घटना को याद किया जब उनकी कार डिवाईडर से टकरा गई थी.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2023 शुरू होने से एक दिन पहले जिस कार दुर्घटना में घायल हुए, उसने उनके पूरे साल को बर्बाद कर दिया. दिल्ली कैपिल्स के कप्तान 2023 में आईपीएल के पूरे सीजन से चूक गए. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को उनकी कमी काफी खली. पंत ने अपनी उस दुर्घटना के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि इस दुनिया में उनका समय खत्म हो गया है. पंत से स्टार स्पोर्ट्स पर एक खास बातचीत में उस दुर्घटना के बारे में खुलकर बात की.

Also Read: IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत के हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष अधिकारी ने कही यह बात

ऋषभ पंत का सीरीज देखें

खेल की उथल-पुथल भरी दुनिया में, जीत की कहानियां अक्सर विपरीत परिस्थितियों की गहराइयों से सामने आती हैं. ऐसी ही कहानी है भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की. स्टार स्पोर्ट्स की ‘बिलीव’ सीरीज में पंत ने अपने दिल बात की है. उन्होंने अपनी उस कार दुर्घटना के बारे में खुलकर बात की है. पंत ने किस प्रकार चैंपियन बनने के लिए बाधाओं को पार कर किया, उसके बारे में भी बात की.

पंत ने साझा किया अनुभव

ऋषभ पंत ने उस दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया जिसमें लगभग उनकी जान चली गई थी. पंत का पूरा इंटरव्यू गुरुवार एक फरवरी 2024 को शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इस चैनल ने उस कार्यक्रम का एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में ही पंत यह बोलते दिख रहे हैं कि उस दुर्घटना के समय उन्हें लगा कि इस दुनिया में उनका समय अब समाप्त हो गया है.

Also Read: टीम इंडिया में एंट्री की तैयारी कर रहें ऋषभ पंत, नेट्स पर बहाया जमकर पसीना

जान गया था ठीक होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में पंत ने 2022 के अंत में अपनी घातक कार दुर्घटना के भयावह क्षणों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया. उन्होंने शो ‘बीलिव’ में कहा, ‘मेरे जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है.’ दुर्घटना के दौरान मुझे घावों के बारे में पता था, लेकिन मैं भाग्यशाली था क्योंकि यह और भी गंभीर हो सकता था. मुझे लग रहा था कि किसी ने मुझे बचा लिया है. मैंने डॉक्टर से पूछा कि मुझे ठीक होने में कितना समय लगेगा, उन्होंने कहा इसमें 16-18 महीने लगेंगे. मुझे पता था कि मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी.’

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel