20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Womens T20 Challenge Final: सुपरनोवाज तीसरी बार चैंपियन, फाइनल मुकाबले में वेलोसिटी को 4 रन से हराया

आखिरी के दो ओवर में मैच का रोमांच बढ़ गया था. लौरा वोल्वार्डट और सिमरन ने धुंआधार बल्लेबाजी की और मैच को आखिरी ओवर तक ले आयीं. पूजा वस्त्रकर और पारी के 19वें ओवर में सिमरन ने 4 चौकों की मदद से 17 रन बनायीं. लेकिन आखिरी ओवर में 17 रन के स्कोर को लौरा वोल्वार्डट और सिमरन पूरा नहीं कर पायीं.

सुपरनोवाज (Supernovas) ने फाइनल मुकाबले में वेलोसिटी (Velocity) को 4 रन से हराकर तीसरी बाद महिला टी20 चैलेंज (Womens T20 Challenge 2022) का खिताब अपने नाम किया. सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाया. फिर वेलोसिटी को 20 ओवर में 8 विकेट चटकाकर केवल 161 रन पर ही रोक दिया. सुपरनोवाज की टीम ने 2018 और 2019 में ट्रॉफी पर कब्जा किया था. जबकि ट्रेलब्लेजर ने 2020 में खिताब अपने नाम किया था. जबकि वेलोसिटी की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी.

बेकार गयी लौरा वोल्वार्डट और सिमरन की धुआंधार पारी

आखिरी के दो ओवर में मैच का रोमांच बढ़ गया था. लौरा वोल्वार्डट और सिमरन ने धुंआधार बल्लेबाजी की और मैच को आखिरी ओवर तक ले आयीं. पूजा वस्त्रकर और पारी के 19वें ओवर में सिमरन ने 4 चौकों की मदद से 17 रन बनायीं. लेकिन आखिरी ओवर में 17 रन के स्कोर को लौरा वोल्वार्डट और सिमरन पूरा नहीं कर पायीं. सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में केवल 12 रन ही दीं. वेलोसिटी की ओर से वोल्वार्डट 40 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद रहीं. जबकि 10 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद लौटीं. सुपरनोवाज की ओर से अलाना किंग ने तीन विकेट चटकाया, जबकि सोफी एक्लेस्टोन और डॉटिन ने दो-दो विकेट लिया.

Also Read: IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने टीम के बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए दिया खास मैसेज

डिएंड्रा डॉटिन और हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी

डिएंड्रा डॉटिन (62 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ( 43 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद भी सुपरनोवाज की टीम सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी. डॉटिन ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाये तो वहीं हरमनप्रीत ने 29 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन की साझेदारी की. डॉटिन ने इससे पहले शुरुआती विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (29 गेंद में 28 रन) के साथ 73 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन दिल बहादुर ने दो-दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel