14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni की तारीफ में पूर्व पाक दिग्गज ने पढ़ें कसीदे, कहा- ‘हमने गावस्कर, तेंदुलकर को देखा पर वो…’

Rashid Latif Praises MS Dhoni: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हमने गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली को देखा पर धोनी की बात अलग है.

Rashid Latif Praises MS Dhoni: भारत में इस समय आईपीएल का खुमार सिर-चढ़कर बोल रहा है. अबतक इस सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं अबतक हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा चर्चा फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हुई हैं. धोनी ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे. वहीं अब उनकी बैटिंग की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने भी जमकर की है. उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि हमने गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली को देखा पर महेंद्र सिंह धोनी की बात अलग है.

राशिद लतीफ ने जमकर की धोनी की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘महेंद्र सिंह धोनी को देखिए उन्होंने किस तरह बल्लेबाजी की है. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सिर्फ 2-3 गेंद खेली पर यह दिखा दिया की वह क्या कर सकते हैं. वह टीम के सबसे ज्यादा मशहूर खिलाड़ी हैं. हमने अपने समय में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और यहां तक कि विराट कोहली को देखा है पर धोनी जिस तरह से मैदान पर आते हैं और उनके पास अलग जोश होता है. वह कमाल है.

धोनी के पास एक गोल्डन टेंपलेट

लतीफ ने धोनी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि वह अकेले आईपीएल में 5 हजार रन बना चुके हैं. धोनी के पास हमेशा से एक गोल्डन टेंपलेट रहा है. उनका इतिहास भारत और वर्ल्ड क्रिकेट में गोल्डन अक्षरों में लिखा जाएगा. हम और आप जो भी कहें उससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है. वह भारत के इतिहास के सबसे नहान क्रिकेटर हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

Also Read: RR vs PBKS Live Streaming: आज गुवाहाटी में पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान की टीम, जानें प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें