11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs LSG IPL 2022: अवेश खान का वह शानदार 18वां ओवर, जानें लय में वापसी पर युवा क्रिकेटर ने क्या कहा

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया. अवेश खान मैच के हीरो बनकर उभरे. उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट चटकाए. 158वें ओवर में उन्होंने कमाल कर दिया. मात्र 7 देकर इस ओवर में दो विकेट लिए.

सोमवार को आईपीएल 2022 सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में अवेश खान चमके हैं. पिछले मैच में एक ओवर में 11 रन नहीं बचा पाने वाले अवेश खान ने इस मुकाबले में चार विकेट चटकाए और छह की इकोनॉमी से केवल 24 रन दिए. उन्होंने 18वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

18वें ओवर का रोमांच

18वां ओवर लेकर आए अवेश खान को पहली ही गेंद पर डीप स्क्वायर-लेग पर एक बड़ा छक्का पड़ा. इसके बाद एक डॉट और फिर एक विकेट उनके खाते में आया. खान द्वारा उस ओवर में बचाए गए प्रत्येक रन (उन्होंने सात रन दिए) ने बाद के ओवरों में एंड्रयू टाय और जेसन होल्डर द्वारा शानदार तरीके से फायदा उठाया. इस ओवर में अवेश खान को चौथी गेंद पर भी एक सफलता मिली.

Also Read: T20 World Cup: अवेश खान को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, इस रूप में टीम इंडिया में मिली जगह
अवेश खान अलग अंदाज में करते हैं गेंदबाजी

इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट से ज्यादा इकॉनमी मायने रखती है. अवेश खान हालांकि एक अलग तरीका अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा विकेट लेने की कोशिश करता हूं क्योंकि टीम मुझसे यही चाहती है. मैं पावरप्ले में विकेट चाहता था और स्लोग ओवरों के चरण में भी. तेज गेंदबाजों के इस युग में उमरान मलिक अपने 150kph से मंच पर आग लगा सकते थे. खान ने फिर साबित कर दिया कि गति ही सब कुछ नहीं है. वह हर गेंद पर छल, सटीकता और ढेर सारी सोच जोड़ते हैं.

लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रन से हराया

जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन को आउट किया. खान ने कहा कि मैंने देखा कि पहली पारी में धीमी गेंदें अच्छा काम कर रही थीं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं पावरप्ले में बदलाव के रूप में ऐसा करूंगा. जब खान ने 18वां ओवर शुरू किया, तो सनराइजर्स को निकोलस पूरन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद दूसरा बॉल डॉट रहा, तीसरे गेंद पर अवेश खान ने पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Also Read: आईपीएल 2022: सुरेश रैना के साथ एक मुलाकात और बदल गयी तिलक वर्मा की जिंदगी, 8 साल बाद मचाया कोहराम
पहले मैच में एक ओवर में 10 रन नहीं बचा पाए थे अवेश खान

इसके बाद अवेश खान ने चौथी गेंद पर अब्दुल समद को आउट कर दिया. बाद में अवेश ने एक वाइड गेंद डाली. अवेश ने जब अपना 18वां ओवर पूरा किया तक हैदराबाद को 12 गेंद पर जीत के लिए 26 रन बनाने थे. जब पहले मैच में आखिरी ओवर में उन्हें 10 का बचाव करने के लिए कहा गया, तो खान चार गेंद पर ही मैच गंवा चुके थे. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि हर आईपीएल में 14 मैच होते हैं और मुझे फिर से मौका मिलेगा. मैं आज तैयार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें