22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs GT, IPL 2022 : हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें पिच रिपोर्ट

मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज शाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. एक ओर अब अजेय गुजरात टीम है तो दूसरी ओर दो मैच हारी हुई हैदराबाद की टीम है. हैदराबाद जहां अपना दूसरा मुकाबला जीतना चाहेगी, वहीं गुजरात जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी.

सोमवार को अजेय गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक एक विपरीत परिणाम देखे हैं. नवोदित गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की है और सीजन के अपने पहले तीन मैच जीते हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपने दो मैच हार चुकी है. पिछले मेंच में चेन्नई को हराकर कुछ लय हासिल किया है.

शुभमन गिल हैं गुजरात के टॉप स्कोरर

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं. उन्होंने तीन मैचों में 180 रन बनाए हैं. मोहम्मद शमी गेंद से आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जबकि इसका श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या को भी जाता है. उनके नाम छह अंक हैं, जीटी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन से अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
आठवें नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद

दो अंकों के साथ टीम सीएसके और एमआई से आगे आठवें स्थान पर पहुंच गया है. अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर टीम के लिए अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. एसआरएच को प्रतियोगिता में प्रासंगिक बने रहने में मदद करने के लिए तीनों खिलाड़ियों को सोमवार को भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने की जरूरत है. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा.

वेदर अपडेट

आज का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा. आज मुंबई का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 11 अप्रैल, सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है, जबकि वर्षा की संभावना शून्य है. हवा की गति 23 किमी/घंटा और आर्द्रता 61 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है.

Also Read: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने
पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल के मैदान में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को उचित उछाल देती है लेकिन अक्सर यहां बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिल जाती है. हम ऐसे मैचों की उम्मीद कर सकते हैं जहां 160-170 के आसपास का स्कोर बन सकता है. कुल मिलाकर, यह एक ऐसी सतह है जिसमें दोनों विभागों को मदद मिलती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी नटराजन, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह.

गुजरात टाइटंस : मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें