24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शतक के नजदीक थे श्रेयस फिर पूरा क्यों नहीं किया? खुद खोला राज, बताई ये बड़ी वजह

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 11 रन से हराते हुए 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान श्रेयस अय्यर (97*) और शशांक सिंह (44) की धमाकेदार बल्लेबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई. शतक के करीब होने के बावजूद शशांक ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी और श्रेयस को स्ट्राइक नहीं

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को 11 रनों से हरा दिया. PBKS ने 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और उसके बाद गुजरात को 232/5 पर रोकते हुए जीत दर्ज की. कप्तान श्रेयस अय्यर की 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी और शशांक सिंह की 16 गेंदों में 44 रन की तूफानी बल्लेबाजी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि इस मैच में सबसे बड़ा मोमेंट बना था, जब शतक के नजदीक होने के बावजूद शशांक ने अपनी कहरदार बल्लेबाजी जारी रखी और श्रेयस को स्ट्राइक नहीं दिया. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी रणनीति और टीम की सोच के बारे में बात की. 

अय्यर ने कहा कि वह जानते थे कि गुजरात के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, इसलिए बड़ा लक्ष्य जरूरी था. उन्होंने अपने साथी शशांक सिंह को बड़े शॉट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि उन्हें अपने शतक की चिंता नहीं थी, क्योंकि वह इसे अगले मैच में हासिल कर लेंगे. IPL के द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में श्रेयस ने कहा, “हमारा लक्ष्य बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाना था क्योंकि हम जानते थे कि गुजरात टाइटन्स की बैटिंग मजबूत है और IPL में कुछ भी हो सकता है. जब तक यह पूरी तरह समाप्त न हो, तब तक यह खत्म नहीं है. मैंने शशांक से कहा कि वह बड़े शॉट खेलें, मेरे शतक की चिंता न करें, मैं इसे अगले मैच में बना लूंगा.”

श्रेयस ने युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य से भी बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने प्रियांश को खेल में संयम बनाए रखने और अपने शॉट सिलेक्शन पर ध्यान देने की सलाह दी. साथ ही, उन्होंने शशांक सिंह की बल्लेबाजी की प्रशंसा की और कहा कि उनकी पारी से टीम को आत्मविश्वास मिला. उन्होंने कहा, “पिछले साल आपकी बल्लेबाजी देखकर मुझे प्रेरणा मिली. जिस तरह से आप तीसरी ही गेंद से बड़े शॉट खेल रहे थे, वह काबिले-तारीफ था. आपने जो रन बनाए, उससे हमारी जीत सुनिश्चित हुई और मुझे उम्मीद है कि आप अपनी फॉर्म को बनाए रखेंगे.”

अहमदाबाद में खेले गए अंतिम चार ओवरों में श्रेयस और शशांक की जोड़ी ने 77 रन जोड़े, जिससे PBKS ने गुजरात के घरेलू मैदान पर जोरदार जीत हासिल की. ओपनिंग करने आए प्रियांश ने 47 रन की पारी खेली, तो शशांक ने अंतिम के केवल 17 गेंद पर ही 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को 243 रन तक पहुंचा दिया. इस लक्ष्य के जवाब में गुजरात की बल्लेबाजों ने संघर्ष दिखाया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुआत दी, जिसके बाद जोस बटलर और रदरफोर्ड ने भी अच्छी पारी खेली. लेकिन वह पंजाब के बड़े लक्ष्य के सामने नाकाफी थी, और गुजरात की पारी 232 रन पर समाप्त हुई. 

खत्म होने वाली है 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की सबसे बड़ी पहचान, जिंदगी में आने वाला है ये बड़ा मोमेंट

महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा BCCI, इस शहर में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel