19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल 2022: सचिन तेंदुलकर या गावस्कर नहीं हैं विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी, इस स्टार से हैं प्रभावित

रोनाल्डो के काम और फिटनेस को लेकर समर्पण के प्रशंसक कोहली ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के फोटोशूट के दौरान इस स्टार फुटबॉलर की सराहना की.

आईपीएल 2022 में आरसीबी में बतौर खिलाड़ी खेल रहे विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. रोनाल्डो के बड़े प्रशंसक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (virat kohli) ने कहा है कि अगर वह उठते हैं और खुद को पुर्तगाल के महान फुटबॉल की जगह पाते हैं तो सबसे पहले अपने दिमाग को स्कैन करेंगे.

विराट कोहली ने रोनाल्डो को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी

रोनाल्डो के काम और फिटनेस को लेकर समर्पण के प्रशंसक कोहली ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के फोटोशूट के दौरान इस स्टार फुटबॉलर की सराहना की. कोहली से जब यह पूछा गया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है और अगर वह एक दिन उनकी तरह बनकर उठेंगे तो क्या करेंगे तो इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो. उन्होंने आरसीबी की ‘बिहाइंड द सीन’ सीरीज में कहा, मैं अपने दिमाग को स्कैन करूंगा (अगर रोनाल्डो बन गया तो) और देखूंगा कि इतनी मानसिक मजबूती कहां से आती है.

Also Read: Virat Kohli Captaincy: अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के नाम इमोशनल लेटर, धोनी से शुरुआत, वामिका पर खत्म

2016 आईपीएल फाइनल को कोहली ने बताया दिल जोड़ने वाला लम्हा

कोहली ने बेंगलोर की टीम में दिल तोड़ने वाले क्षण और सबसे यादगार लम्हे पर भी बात की. कोहली ने दिल तोड़ने वाले लम्हे पर कहा, आईपीएल फाइनल 2016 और उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल. आईपीएल 2016 फाइनल में आरसीबी को हैदराबाद ने 8 रन से हराया था.

कोहली ने 2016 आईपीएल को बताया सबसे यादगार लम्हा

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 को अपना सबसे यादगार लम्हा बताया. उस सत्र में कोहली शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने आईपीएल के 16 मैच में 81.08 के औसत से 973 रन बनाए जो एक सत्र में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है. सबसे यादगार लम्हे के रूप में उन्होंने आईपीएल 2016 का गुजरात लायंस के खिलाफ क्वालीफायर एक को चुना. वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कप्तान फाफ डुप्लेसी भी थे जिन्होंने रोजर फेडरर को अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुना। आरसीबी की टीम मंगलवार को आईपीएल सत्र के अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें