22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs RCB, IPL 2022: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, वानिंदु हसरंगा को छोड़ा पीछे

शुक्रवार को आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हरा दिया. आरसीबी के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिर फ्लॉप साबित हुए. कल के मैच के बाद मोहम्मद सिराज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले सात करोड़ रुपये में रिटेन किया था. टीम ने आईपीएल 2022 में भारतीय तेज गेंदबाज से काफी उम्मीद की होगी, लेकिन इसके बजाय इस सीजन में सिराज का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें एक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर भी कर दिया गया.

सिराज ने दो ओवर में लुटाये 31 रन

हालांकि, मोहम्मद सिराज आरसीबी के प्लेऑफ मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में लौट आये. लेकिन इस अवसर का लाभ उठाने में भी वह असफल रहे. शुक्रवार की रात, जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनकी जरूरत थी, तब मोहम्मद सिराज को एक बार फिर सभी को निराश किया. उन्होंने सिर्फ दो ओवर फेंके और 31 रन लुटाये.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल से हार कर लौटे शिखर धवन की लात-घूसे से पिटाई, वीडियो वायरल
सिराज के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने क्वालीफायर दो में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो ओवरों में तीन छक्के खाये. उनके नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो वह कभी भी भूल नहीं सकते. मोहम्मद सिराज की गेंद पर इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगे. आईपीएल 2022 सीजन में मोहम्मद सिराज के ओवरों में 31 छक्के लगे. उनकी ही टीम के साथी वानिंदु हसरंगा भी उनसे कम नहीं हैं.

वानिंदु हसरंगा भी नहीं हैं पीछे

वानिंदु हरसंगा ने आईपीएल के इस सीजन में 30 छक्के खाये हैं. लेकिन हसरंगा ने इसी सीजन में 26 विकेट भी चटकाये हैं. इस सीजन में हसरंगा युजवेंद्र चहल के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं. उनकी 7.54 की इकॉनमी दर चहल की तुलना में थोड़ा बेहतर है. इस वजह से पर्पल कैप इस समय वानिंदु हसरंगा के पास ही है. वहीं, इस सीजन में सिराज का कुल इकॉनमी रेट 10.07 है और उसने 15 मैचों में केवल नौ विकेट लिये हैं.

Also Read: Rajat Patidar: आईपीएल के नये सितारे रजत पाटीदार की सफलता की कहानी, 8 साल की उम्र में ही थाम लिया था बल्ला
युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप हथियाने का मौका

आईपीएल 2022 सीजन से पहले, वेस्टइंडीज के स्टार ड्वेन ब्रावो ने 2018 संस्करण में अपने ओवरों में 29 छक्के खाये थे. चहल, जो इस सीजन में आरआर के लिए एक रहस्योद्घाटन कर रहे हैं, शीर्ष पांच की सूची में दो बार शामिल हुए हैं. उनके ओवरों में 2015 सीजन में 28 छक्के लगे थे. और आईपीएल 2022 में उन्होंने 27 छक्के खाये हैं. चहल के पास पर्पल कैप हासिल करने का एक और मौका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें