20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, बना रहा टेबल टॉपर

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2023: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 119 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात के स्पिनरों के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. राजस्थान की पूरी टीम 17.5 ओवर में आउट हो गयी. टीम के लिए सबसे अधिक 30 रन कप्तान सैमसन ने बनाये. गुजरात ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाबला बड़े आराम से जीत लिया. गुजरात ने एक विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में 119 रन बना लिये. गुजरात का एक मात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा.

लाइव अपडेट

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके होम ग्राउंड पर जयपुर में नौ विकेट से हरा दिया है. गुजरात ने एकतरफा मुकाबले में 119 रनों का लक्ष्य 14वें ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह बिखर गया और टीम 17.5 ओवर में 118 के टोटल पर ऑलआउट हो गयी. गुजरात ने शुभमन गिल (36 रन) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया.

गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 के पार

गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. गुजरात ने एक विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 106 रन बना लिये हैं. शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर जमे हुए हैं.

हार्दिक पांड्या ने 7 गेंद पर बना डाले 24 रन

शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हार्दिक पांड्या ने 7 गेंद पर 24 रन बना लिये हैं. उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया. एडम जंपा के ओवर में पांड्या ने 23 रन फिर साहा ने एक रन बनाये. कुल 24 रन इस ओवर से आये.

गुजरात को पहला झटका, शुभमन गिल आउट

गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल 35 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाये. युजवेंद्र चहल ने गिल को स्टंप्ड करा दिया. गिल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या आये हैं.

पावर प्ले में गुजरात ने बनाये 49 रन

गुजरात ने बिना किसी नुकसान के पावर प्ले में 49 रन बना लिये हैं. साहा और गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी होने वाली है. गिल 21 और साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

5 ओवर में गुजरात ने बनाये 39 रन

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी है. गुजरात बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में 39 रन बना चुका है. गुजरात बिना विकेट गिरे इस लक्ष्य को हासिल करना चाहेगा. राजस्थान के लिए यह एक बड़ी हार होगी.

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, साहा और गिल क्रीज पर

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. गिल इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. गुजरात इस 119 के छोटे से लक्ष्य को जल्दी हासिल कर अपने नेट रन रेट में सुधार करना चाहेगा. वैसे भी गुजरात की टीम इस समय तालिका में टॉप पर है.

118 रनों पर सिमटी राजस्थान रॉयल्स

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान जयपुर में राजस्थान की पूरी टीम 17.5 ओवर में 118 रनों पर सिमट गयी. गुजरात को यह मुकाबला जीतने के लिए 119 रन बनाने होंगे. राजस्थान की ओर से सबसे अधिक 30 रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये. गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान ने तीन विकेट चटकाये. नूर अहमद को दो सफलता मिली. यशस्वी जायवाल और जोस बटलर का बल्ला आज नहीं चला.

राजस्थान को नौवां झटका, ट्रेंट बोल्ट आउट

ट्रेंट बोल्ट 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. डेथ ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ट को बोल्ड कर दिया. राजस्थान को नौवां झटका लगा है. राजस्थान की टीम 112 रन ही बना पायी है. गुजरात आखिरी विकेट की तलाश में होगा.

शिमरोन हेटमायर आउट, राजस्थान को आठवां झटका

शिमरोन हेटमायर आउट हो गये हैं. राजस्थान को आठवां झटका लगा है. राजस्थान का स्कोर अब तक 100 रन भी नहीं हुए हैं. हेटमायर 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. हेटमायर की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर एडम जंपा आये हैं.

राजस्थान को सातवां झटका, ध्रुव जुरेल आउट

राजस्थान को सातवां झटका लगा है. ध्रुव जुरेल 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. नूर अहमद ने जुरेल को पगबाधा आउट कर दिया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर ट्रेंट बोल्ट आये हैं.

राजस्थान को छठा झटका, देवदत्त पडिक्कल आउट

नूर अहमद ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया है. पडिक्कल 12 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राजस्थान को छठा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल क्रीज पर आये हैं. दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायर हैं.

10 ओवर में राजस्थान ने बनाये 72 रन, रियान पराग आउट

राजस्थान रॉयल्स को पांचवां झटका लगा है. रियान पराग आउट हो गये हैं. पराग 4 रन बनाकर आउट हो गये. 10 ओवर में राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. टीम ने 10 ओवर में 72 रन बनाये हैं. क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायर मौजूद हैं.

आर अश्विन आउट, राजस्थान को चौथा झटका

राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका दिया है. रविचंद्रन अश्विन मात्र दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. रियान पराग क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये हैं.

राजस्थान को तीसरा झटका, संजू सैमसन आउट

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन आउट हो गये हैं. जोसुआ लिटिल की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सैमसन का कैच लपका. सैमसन 20 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में राजस्थान ने बनाये 50 रन 

राजस्थान रॉयल्स ने पावर प्ले में 50 रन बना लिये हैं. इस दौरान राजस्थान के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हुए हैं. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल मौजूद हैं.

यशस्वी जायसवाल रन आउट, राजस्थान को दूसरा झटका

यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. जायसवाल छठे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए हैं. राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रुप में देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आये हैं.

RR vs GT, IPL Live: राजस्थान को पहला झटका, जोस बटलर आउट

कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्य को पहला झटका दिया है. जोस बटलर आठ रन बनाकर आउट हो गये हैं. बटलर की गेंद पर मोहित शर्मा ने बटलर का कैच पकड़ा है. संजू सैमसन नये बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं.

RR vs GT, IPL 2023 Live: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं, जबकि पिछले सीजन में जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे. राजस्थान को एक बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी.

RR vs GT, IPL 2023 Live: शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा मुकाबला

राजस्थान और गुजरात का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. गुजरात ने शुभमन गिल को सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के रूप में रखा है. राजस्थान ने जो रूट और कुलदीप यादव जैसे स्टार को सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बनाया है.

RR vs GT, IPL 2023 Live: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

RR vs GT, IPL 2023 Live: गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.

RR vs GT, IPL 2023 Live: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस की टीम पहले गेंदबाजी करेगी और राजस्थान को एक बड़ा स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेगी.

RR vs GT, IPL 2023 Live: आज गुजरात और राजस्थान की भिड़ंत

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 के अपने मैच में गत चैंपियन और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए तैयार है. गुजरात इस मुकाबले में अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगा. जबकि, राजस्थान रॉयल्स की निगाहें टेबल में टॉप पर पहुंचने पर हैं. आरआर वर्तमान में नौ मैचों में पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है, जीटी नौ मुकाबलों में छह जीत के साथ शीर्ष पर है. अहमदाबाद में दोनों पक्षों के बीच सीजन के पहले मैच में जीटी के खिलाफ करीबी मुकाबले में आरआर ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें