16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PBKS vs GT IPL 2022: पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें पिच रिपोर्ट

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज मुंबई में मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना चाहेगी. दोनों ही टीमों ने अपने दो-दो मुकाबले जीत लिए हैं. लेकिन पंजाब को एक मैच में हार का भी सामना करना पड़ा है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चल रहे सत्र में शुक्रवार 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच भिड़ंत होगी. गुजरात की नजर जहां लगातार तीसरी जीत पर होगी. वहीं पंजाब किंग्स भी तीसरी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अपने आखिरी गेम में पंजाब ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था. पंजाब तीन में से दो जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

एक भी मैच नहीं हारी है गुजरात की टीम

वहीं, गुजरात टाइटंस अब तक अपराजेय रही है. अभी वे तीसरे स्थान पर बैठे हैं और टीम की नजरें अपनी स्थिति को मजबूत करने पर होगी. उनके लिए उनके तेज गेंदबाजों की फॉर्म एक वास्तविक रहस्योद्घाटन रही है. शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने विपक्षी बल्लेबाजों को पछाड़ने के लिए शानदार गेंदबाजी की है. एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के उदय ने टीम को एक शानदार संतुलन दिया है.

Also Read: IPL 2022 में अबतक लग चुके हैं इतने चौके-छक्के, हवाई फायरिंग में विदेशियों पर भारी पड़ रहे भारतीय
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की पिच ब्रेबोर्न स्टेडियम रन फेस्ट के लिए बनाया गया है क्योंकि वहां 200 से अधिक का पीछा किया गया है और काफी आसानी से. पंजाब और गुजरात के बीच आज के मैच के लिए पिच पर बड़े स्कोर बनने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि गेंदबाजों को एक सपाट और ओस से लथपथ विकेट पर गेंदबाजी करने में मुश्किल होगी.

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस वेदर रिपोर्ट

मुंबई के स्टेडियमों में ओस के कारण खेल को प्रभावित होते कई बार देखा गया है. ब्रेबोर्न कोई अलग नहीं है. यहां भी ओर मुख्य रोल निभाता है. आज के मैच में भी यहां एक बार फिर बहुत ओस पड़ने की उम्मीद है. पंजाब और गुजरात के बीच आज के मैच के लिए, मैच के समय 7:00 बजे से 11:00 बजे के दौरान आर्द्रता 65-82 फीसदी के बीच रहेगी. ओस बिंदु 25 डिग्री सेल्सियस जबकि तापमान 31 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना नहीं के बराबर है.

Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का अनचाहा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार हुए सिंगल डिजिट पर आउट
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, अभिनव मनोहर, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel