14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल 2022 : ‘मैं खुद हैरान हूं’, जानें तूफानी पारी खेलने के बाद क्‍या बोले पैट कमिन्स

IPL 2022 : पैट कमिन्स ने केवल 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें स्वयं विश्वास नहीं हो रहा है कि वह रिकार्ड पारी खेलने में सफल रहे जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स को पांच विकेट से हराया.

IPL 2022 : पैट कमिंस ने आक्रामक बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा पेश करके 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया.

पैट कमिन्स ने केवल 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें स्वयं विश्वास नहीं हो रहा है कि वह रिकार्ड पारी खेलने में सफल रहे जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स को पांच विकेट से हराया. कमिन्स ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके रिकार्ड बनाया. उन्होंने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाये.

मैं इस पारी से अधिक हैरान हूं

मैन ऑफ द मैच कमिन्स ने मैच के बाद कहा कि मैं इस पारी से अधिक हैरान हूं. बस ये रन बन गये. मैं बहुत अधिक नहीं सोच रहा था. यह वास्तव में संतोषजनक है. ऐसा लग रहा था कि गेंद हवा में तैर रही थी. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वे अपनी रणनीति पर कायम थे लेकिन वे इसके अनुसार आगे बढ़ते इससे पहले कमिन्स ने जीत दिला दी. केकेआर ने 162 रन का लक्ष्य केवल 16 ओवर में पूरा किया.

Also Read: MI vs KKR, IPL 2022 : पैट कमिंस ने की फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी, केकेआर ने मुंबई को हराया
मुझे विश्वास नहीं हो रहा था

अय्यर ने कहा कि मैं केवल गेंद को हवा में लहराते हुए देख रहा था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. यह उनकी बेजोड़ पारी थी। हम अपनी रणनीति पर अमल करते इससे पहले पैट ने मैच समाप्त कर दिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी कमिन्स की पारी से हैरान थे. रोहित ने कहा कि मैंने उससे इस तरह की पारी की कतई उम्मीद नहीं की थी. वह जिस तरह से खेला, पूरा श्रेय उसे जाता है. बल्लेबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हम 15वें ओवर तक मैच में थे लेकिन कमिन्स ने सारे समीकरण बिगाड़ दिये.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें