30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni के फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कहां कराएंगे अपने घुटने का इलाज

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी जल्द अपने घुटने में चल रही परेशानी को ठीक कराने के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जा सकते हैं.

सोमवार को आईपीएल 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में नया चैंपियन मिल गया. इस ग्रैंड लीग के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि इस जीत के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी जल्द अपने घुटने में चल रही परेशानी को ठीक कराने के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जा सकते हैं. वह यहां जाकर अपने घुटने का टेस्ट कराएंगे.

घुटने की चोट का इलाज कराएंगे MS Dhoni

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी को अपने घुटने के इलाज के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल में कई टेस्ट से गुजरना होगा. एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं इसी बीच धोनी की इस चोट और उनके इलाज की खबरों ने फैंस की चिंताए बढ़ा दी है. फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए और अगले सीजन फिर से बल्ले से धमाका करते हुए नजर आएं.

आईपीएल से अभी नहीं रिटारयरमेंट लेंगे धोनी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने कहा था कि शरीर को साथ देना होगा. प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये. धोनी ने कहा कि यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था. ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा.   

Also Read: IPL 2023: 12 शतक, सबसे तेज अर्धशतक, आईपीएल 2023 में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी, देखें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें